14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में इस साल आएगी Mercedes Benz की नई इलेक्ट्रिक SUV

मर्सिडीज बेंज ( Mercedes-Benz ) साल 2019 के अंत तक भारत में अपने EQ ब्रैंड की नई इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने का प्लान बना रही है।

2 min read
Google source verification
Mercedes Benz

भारत में इस साल आएगी Mercedes Benz की नई इलेक्ट्रिक SUV

जर्मनी की लग्ज कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ( Mercedes-Benz ) साल 2019 के अंत तक भारत में अपने EQ ब्रैंड की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने का प्लान बना रही है। मर्सिडीज बेंज ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस एसयूवी को 6 माह पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएस-VI एमिशन नॉर्म्स का पालन करने वाली 5 कारें भारत में लॉन्च कर चुकी है जबकि बीएस-VI एमिशन नॉर्म्स लागू होने में लगभग 2 साल का वक्त बाकि है।

मर्सिडीज अब दुनिया में कम प्रदूषण फैलाने वाली कारें लाने का प्लान बना रही है, जिसके लिए ईक्यू ब्रैंड वाली कारों का प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इस साल के अंत में इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी को पूरी तरह विदेश में बनाया जाएगा और यहां इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। ईक्यू मर्सिडीज बेंज का सब-ब्रांड है जो कि 2022 तक अंत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस ब्रांड द्वारा बनने वाली पहली कार EQC है, जिसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। मर्सिडीज बेंज इंडिया बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ये काम कर रही है। मर्सिडीज बेंज को 2019 में भारत में 25 साल पूरे होने वाले हैं।

पूरी दुनिया में मर्सिडीज बेंज की लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज एस क्लास ( Mercedes Benz S Class ) सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली लग्जरी कार है। इंजन और पावर की बात की जाए तो इस लग्जरी कार में 3982 सीसी का वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 463 बीएचपी की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली इस लग्जरी की अधिकतम रफ्तार 250 किमी प्रति घंटा है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 7.1 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो मर्सिडीज बेंज एस क्लास की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.20 करोड़ रुपये है।