
Mercedes-Benz
Mercedes-Benz G 500 Final Edition: पावरफुल इंजन के साथ Mercedes-Benz ने अपनी G 500 का 'Final Edition' पेश किया है जोकि V8 इंजन की 30वीं वर्षगांठ का प्रतीक है, यह एक पावरफुल SUV है जोकि अपने डिजाइन के दम पर भी लोगों को आकर्षित करती है। खास बात यह है कि इस मॉडल में आखिरी बार V8 इंजन दिया जा रहा है और ये कार ओब्सीडियन ब्लैक, ओपलिथ व्हाइट मैग्नो और ऑलिव मैग्नो कलर ऑप्शन में मिलेगी। कंपनी G 500 के फाइनल एडिशन की सिर्फ 500 यूनिट्स की ही बिक्री करेगी। G 500 Final Edition क्यों है इतना खास इस बारे में आपको बता दें कि 1933 में पहली बार मर्सडीज द्वारा पेश की गई ये लग्जरी सेगमेंट की ऑफरोडर एसयूवी अपना 30वां जन्मदिन मना रही है। G 500 'Final Edition' में V8 turbo इंजन एक तरह से उपहार के रूप में दिया जा रहा है।
आकर्षित करता है डिजाइन:
G 500 'Final Edition' में पांच-ट्विन-स्पोक डिजाइन के साथ 20-इंच के AMG लाइट-अलॉय व्हील्स दिए गये हैं। इन अलॉय व्हील्स में ऑलिव मैग्नो पेंट फिनिश देखने को मिलती है और गाड़ी की बॉडी कलर के साथ अन्य दो कलर के लिए ब्लैक कलर का इस्तेमाल हुआ है। खास बात यह है कि इस नए एडिशन के कई हिस्सों पर FINAL EDITION लिखा हुआ है। डोर्स के हैंडल पर एक उभरा हुआ FINAL EDITION लोगो भी दिया गया है।
इसके आउट साइड मिरर्स में एक LOGO प्रोजेक्टर भी है, जो स्थिर होने पर सड़क पर G लोगो और STRONGER THAN TIME अक्षर प्रदर्शित करता है। वहीं, इसकी स्पेयर व्हील रिंग हाई-ग्लॉस क्रोम में तैयार की गई है।इंटीरियर की बात करें तो यहां भी आपको “FINAL EDITION” लिखा हुआ मिलेगा। इसका पूरा केबिन, ग्लव बॉक्स से लेकर छत की लाइनिंग और सीट समायोजन स्विच पर पैनल तक नप्पा लेदर से बना है।
पावरफुल V8 इंजन:
बात इंजन की करें तो Mercedes-Benz G 500 Final Edition का इंजन इसे खास बनाता है। इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया है जोकि 421HP की पावर और 610Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा इसमें 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गये हैं। कीमत की बात करें तो इस नए एडिशन को 1,96,350 यूरो (1.76 करोड़ रुपये) बेस प्राइस पर बेचा जाएगा।
Published on:
30 Jun 2023 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
