
MG ASTOR BLACKSTORM Limited Edition: अपने ग्राहकों के लिए एम जी मोटर इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी ASTOR का अब BLACKSTORM लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह मिड-स्पेक स्मार्ट ट्रिम पर बेस्ड है, जिसकी कीमत मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 14.48 लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 15.77 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स शोरूम) से शुरू हैं। इससे पहले कंपनी ने ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया था, और अब यह दूसरा मॉडल है जोकि ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में आया है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में...
कीमत और वेरिएंट
Astor Smart Black Strom MT (Black): 14,47,800 रुपये
Astor Smart Black Strom CVT (Black): 15,76,800 रुपये
Astor ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के फीचर्स
ASTOR BLACKSTORM एडिशन में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड देखने को मिलते हैं।जिसमें ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, ब्लैक्ड-आउट फ्रंट और रियर बंपर, ग्लॉस ब्लैक रूफ रेल्स, ग्लॉस ब्लैक डोर गार्निश, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील और ' BLACKSTORM ' बैज शामिल हैं। इसके इंटीरियर में भी आपको ब्लैक और रेड थीम जारी है। केबिन में 7 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पर्सनलाइज्ड एआई असिस्टेंट, 80+ फीचर्स के साथ आईस्मार्ट कनेक्टेड कार तकनीक, क्रूज़ कंट्रोल, ट्वीटर के साथ 6-स्पीकर, ब्लूटूथ के साथ डिजिटल कार-की, रियर पार्सल शेल्फ और टायर प्रेशर मॉनिटरिंश सिस्टम जैसे फीचर्स जारी हैं।
इलेक्ट्रिक एसयूवी का इंतजार
रिपोर्ट्स के मुताबिक MG भारत में 2025 तक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मॉडल ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (GSEV) प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी। इतना ही नहीं इसमें 28.1kWh लिथियम-आयन फॉस्फेट बैटरी मिलेगी, आगामी मॉडल 303 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकता है।
Published on:
07 Sept 2023 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
