
MG Hector कल होगी भारत में लॉन्च, इंटरनेट कनेक्टिविटी से लेकर मिलेंगे ये जोरदार फीचर्स
नई दिल्लीः MG Motor भारत में अपनी पहली कार MG Hector को पेश कर चुका है और कल यानी 27 जून को कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने जा रही है। एमजी मोटर्स की हेक्टर देश की पहली ऐसी कार है जिसमें सिमकार्ड लगाया जा सकता है और ये किसी स्मार्टफोन की तरह काम करती है। भारत में MG Hector का मुकाबला tata harrier और जीप कंपास ( Jeep Compass ) से होगा।
MG Hector में तीन पावरट्रेन विकल्प - 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। पेट्रोल इंजन समान 1451cc, फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट के साथ आएगा जो 141bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, हाइब्रिड वेरिएंट में बेल्ट स्टार्टर जनरेटर, एक 48V बैटरी और रीजनरेटिव ब्रेकिंग और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।
Hector hybrid का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 15.81 kmpl, पेट्रोल का 14.16 kmpl (मैनुअल) और 13.96 kmpl (DCT) ऑटोमैटिक मॉडल का है। डीजल मॉडल के लिए MG Hector में फिएट वाला 2.0 लीटर फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड ऑयल बर्नर दिया गया है जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है और यह ARAI सर्टिफाइड 17.41 kmpl का माइलेज देती है।
बुकिंग
एमजी हेक्टर की बुकिंग 4 जून से शुरू है। कंपनी ने इसकी बुकिंग राशि 50 हजार रुपये रखी है। लॉन्चिंग के बाद कंपनी की 70 डीलरशिप्स पर इसकी डिलिवरी जल्द शुरू हो जाएगी। एमजी हेक्टर 4 वेरिएंट- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में आएगी। इनमें स्टाइल बेस वेरियंट, जबकि शार्प टॉप वेरियंट होगा।
कीमत
हेक्टर के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 11.90 लाख और डीजल मॉडल की शुरुआती कीमत 12.90 लाख रुपये रहने की उम्मीद है।
Updated on:
27 Jun 2019 11:17 am
Published on:
26 Jun 2019 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
