
MG Hector Plus
ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी एमजी (MG) की पिछले एक साल में भारत में तेज़ी से लोकप्रियता बढ़ी है। कंपनी की गाड़ियाँ न सिर्फ लुक्स में, बल्कि फीचर्स में भी शानदार हैं और देश के कस्टमर्स को काफी लुभा भी रही हैं। फिलहाल कंपनी की 4 गाड़ियाँ भारतीय मार्केट में अवेलेबल हैं। एमजी हैक्टर (MG Hector), एमजी एस्टर (MG Astor), एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) और इलेक्ट्रिक कार एमजी ज़ेडएस ईवी (MG ZS EV)। ये चारों ही एसयूवी हैं। भारतीय मार्केट में अपार संभावनाओं को देखते हुए कंपनी आने वाले समय में देश में अपना लाइनअप बढ़ाने का प्लान पहले ही साफ कर चुकी है। इसी के चलते कंपनी ने सोमवार को एमजी हैक्टर के नए वैरिएंट एमजी हैक्टर प्लस (MG Hector Plus) को पेश कर दिया है।
कस्टमर्स को मिलेंगे 9 ट्रिम लेवल्स
एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी नई एसयूवी भारत में 9 ट्रिम लेवल्स में मिलेंगी। इससे कस्टमर्स को एक से ज़्यादा ऑप्शंस मिलेंगे।
6/7 सीटर वैरिएंट्स होंगे अवेलेबल
कंपनी की यह एसयूवी 6 और 7 सीटर वैरिएंट्स में अवेलेबल होंगी। कंपनी की तरफ से इस कार में भी 3 रो मिलेंगी।
यह भी पढ़ें- सर्दी से बचने के लिए करते हैं कार के ब्लोअर का इस्तेमाल? रखें इन बातों का ध्यान
डिज़ाइन
एमजी हैक्टर प्लस का एक्सटीरियर इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट से मिलता-जुलता होगा। इसके केबिन में वुड फिनिश के साथ ब्राउन और ब्लैक कलर का अपहोल्स्ट्री मिलेगा।
मिलेंगे शानदार फीचर्स
एमजी हैक्टर प्लस में कंपनी की तरफ से इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की ही तरह शानदार और एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे। रिपोर्ट के अनुसार इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिल सकते हैं।
हाइब्रिड और डीसीटी ऑप्शंस होंगे बंद
एमजी हैक्टर में कंपनी की तरफ से हाइब्रिड और डीसीटी ऑप्शंस बंद होंगे। इस बात की जानकारी कपन्यु की तरफ से दी गई।
यह भी पढ़ें- Tesla ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2022 में सबसे बड़ी फैक्ट्री से इतने लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ की डिलीवर
कब होगी लॉन्च?
एमजी हैक्टर प्लस भारत में ऑटो एक्स्पो 2023 के दौरान 11 जनवरी, यानि की कल लॉन्च होगी।
अनुमानित कीमत
कंपनी ने अब तक इस कार की कीमत के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। पर रिपोर्ट के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये से 27 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Mercedes Benz की नई GLC SUV होगी इस साल भारत में लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस
Published on:
10 Jan 2023 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
