नई दिल्लीPublished: Jan 10, 2023 12:17:36 pm
Tanay Mishra
MG Hector Plus: एमजी मोटर ने भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी एमजी हैक्टर के नए वैरिएंट एमजी हैक्टर प्लस को पेश कर दिया है। कंपनी की इस नई कार में कस्टमर्स को एक से ज़्यादा ट्रिम लेवल्स मिलेंगे, जिससे उनके पास कई ऑप्शंस होंगे।
ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी एमजी (MG) की पिछले एक साल में भारत में तेज़ी से लोकप्रियता बढ़ी है। कंपनी की गाड़ियाँ न सिर्फ लुक्स में, बल्कि फीचर्स में भी शानदार हैं और देश के कस्टमर्स को काफी लुभा भी रही हैं। फिलहाल कंपनी की 4 गाड़ियाँ भारतीय मार्केट में अवेलेबल हैं। एमजी हैक्टर (MG Hector), एमजी एस्टर (MG Astor), एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) और इलेक्ट्रिक कार एमजी ज़ेडएस ईवी (MG ZS EV)। ये चारों ही एसयूवी हैं। भारतीय मार्केट में अपार संभावनाओं को देखते हुए कंपनी आने वाले समय में देश में अपना लाइनअप बढ़ाने का प्लान पहले ही साफ कर चुकी है। इसी के चलते कंपनी ने सोमवार को एमजी हैक्टर के नए वैरिएंट एमजी हैक्टर प्लस (MG Hector Plus) को पेश कर दिया है।