
MG Hector SUV हुई भारत में लॉन्च, कीमत महज 12 लाख रुपये
नई दिल्ली:एमजी मोटर्स ( MG motors ) ने भारत में अपनी पहली कार एमजी हेक्टर ( MG Hector ) को लॉन्च कर दिया है। एमजी मोटर्स की हेक्टर देश की पहली ऐसी कार है जिसमें सिमकार्ड लगाया जा सकता है और ये किसी स्मार्टफोन की तरह काम करती है। भारत में MG Hector का मुकाबला tata harrier और जीप कंपास ( Jeep Compass ) से होगा।
MG Hector में तीन पावरट्रेन विकल्प - 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। पेट्रोल इंजन समान 1451cc, फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट के साथ आएगा जो 141bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ख़ास बात ये है कि इस कार की कीमत 12.18 लाख रुपये तय की गई है लेकिन इस कीमत में बदलाव किया जा सकता है। MG Hector को भारत में फिलहाल 5 सीटर मॉडल में लॉन्च किया गया है। हालांकि अप्रैल 2020 से BS6 एमिशन नॉर्मस आने तक कंपनी इसका 7 सीटर मॉडल भी लॉन्च करेगी।
ये एक कनेक्टेड कार है जिसे AI सिस्टम से लैस किया गया है। इसमें एडवांस्ड कनेक्टिविटी सिस्टम 'i-Smart नेक्स्ट-जनरेशन सिस्टम' दिया गया है। ये एक कम्पलीट इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन है, जिसमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयरस, कनेक्टिविटी, सर्विस और ऐप्स शामिल हैं। इस सिस्टम को टेक्नोलॉजी पार्टनर्स जैसे Cisco, Unlimit और Microsoft की साझेदारी में मिलकर तैयार किया गया है। i-Smart कनेक्टिविटी सिस्टम एंडवांस्ड टेक्नोलॉजी, स्मार्ट ऐप, बिल्ट-इन-ऐप्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), स्मार्ट फीचर्स, वॉयस असिस्टेंट और इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स के साथ पेश की गई है।
MG Hector चार वेरिएंट्स में आएगी. ये वेरिएंट्स स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प शामिल हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर Disc ब्रेक सहित ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और व्हीकल स्टैब्लिटी मैनेजमेंट दिया गया है। आपको बता दें कि ये सब स्टैंडर्ड फीचर्स हैं। ये फीटर्स सभी वेरिएंट्स में दिए गए हैं।
MG Hector में 10.4 इंच की बड़ी टच स्क्रीन दी गई है। इसमे सनरूफ भी है और मूड लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। एलईडी हेडलाइट्स के साथ एक रिमोट भी दिया गया है जिससे आप बड़ी स्क्रीन को कंट्रोल कर सकते हैं. इसका केबिन काफी प्रीमियम दिखता है और इसमें क्रूज कंट्रोल, एडजस्टेबल सीट्स के साथ 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है।
Published on:
27 Jun 2019 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
