script

मात्र 25 भारतीय खरीद पाएंगे मिनी कूपर का ऑक्सफोर्ड एडिशन

locationनई दिल्लीPublished: Oct 24, 2018 06:14:20 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

ऑक्सफोर्ड एडिशन को भारत में CBU (कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट) रूट के जरिए बेचा जाएगा और इसमें पर्सनालाइजेशन केे लिए एक सीरीज का विकल्प दिया गया है,

oxford edition

मात्र 25 भारतीय खरीद पाएंगे मिनी कूपर का ऑक्सफोर्ड एडिशन

नई दिल्ली: शानदार लग्जरी कार मिनी कूपर का स्पेशल ऑक्सफोर्ड एडीशन कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। लेकिन इस कार को खरीदने का मौका सिर्फ 25 लोगों को मिलेगा। कंपनी इस स्पेशल एडीशन की सिर्फ 25 यूनिट ही भारत में बेचेगी। स्पेशल एडिशन हैचबैक की कीमत 44.9 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इस कार की बुकिंग एक्सक्लूजिव अमेजन इंडिया पर करा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी मीनी डीलर से भी इस बारे में संपर्क कर सकते हैं। ऑक्सफोर्ड एडिशन के यहां दो एक्सटीरियर पैकेज – सोलारिस ऑरेंज (15 यूनिट्स) और मिडनाइट ब्लैक (10 यूनिट्स) उपलब्ध हैं।
आपको मालूम हो कि ये कार कूपर एस 3-डोर हैचबैक पर बेस्ड है। ऑक्सफोर्ड एडिशन को भारत में CBU (कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट) रूट के जरिए बेचा जाएगा और इसमें पर्सनालाइजेशन केे लिए एक सीरीज का विकल्प दिया गया है, जिसमें विभिन्न 3D-प्रिंटेड पार्ट्स शामिल हैं।
लिमिटेड एडिशन मिनी कूपर एस में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 192PS की पावर और 7-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन दिया गया है। ऑक्सफोर्ड एडिशन एक प्रीमियम यूनिट है जबकि कूपर एस 3-डोर हैचबैक की कीमत 33.9 लाख रुपये है।
ऑक्सफोर्ड एडिशन कूपर एस में कस्टम साइड स्कटल्स के साथ यूनियन जैक डिजाइन, एक LED डोर प्रोजेक्टर और LED रियर लाइट्स दी जाएंगी। ये सभी यूनियन डिजाइन को दर्शाएंगी। इसके अलावा इसमें जॉन कूपर का काम एयरोडायनामिक्स बॉडी किट, 17-इंच ब्लैक एलॉय व्हील्स, एक पैनोरामिक ग्लास रूफ और पियानो ब्लैक एक्सेंट्स दिए जाएंगे। दोनों विकल्पों में कॉन्ट्रास्टिंग रूफ्स के साथ एक कलर-मैच्ड JCW स्पॉयलर मौजूद है।
इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं। यूनियन जैक डिजाइन के साथ कस्टम डोर सिल्स के साथ इलुमिनेटेड पियानो ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है। सोलारिस ऑरेंज विकल्प में केबिन में कार्बन ब्लैक लैदर अपहोलस्ट्री, वहीं मिडनाइट ब्लैक ऑप्शन में चेस्टर माल्ट ब्राउन अपहोलस्ट्री दी गई है। ऑक्सफोर्ड एडिशन मिनी में हैड-अप डिस्प्ले, एक हर्मन का कार्डन ऑडियो सिस्टम, एक 8.8 इंच सेंट्रल टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ वायर्ड पैकेज और मिनी क्लिक और ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
भारतीय बाजार में मिनी कूपर एस 3-डोर के मुकाबले में कोई कार नहीं है, लेकिन समान कीमत में आपको लग्जरी हैचबैक जैसे मर्सिडीज ए-क्लास और वोल्वो V40 मिल जाएंगी।

ट्रेंडिंग वीडियो