
Mini Cooper SE Electric Car
नई दिल्ली। ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी कूपर (Cooper) ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड को देखते हुए इस सेगमेंट में कदम रखने का फैसला कर लिया है। इसी के चलते कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार Mini Cooper Electric SE की झलक इसी साल अक्टूबर में देश में पेश की थी। साथ ही कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक कार की प्री-बुकिंग भी अक्टूबर के अंत तक शुरू कर दी थी, जिसके लिए लोगों ने 1 लाख रुपये की टोकन राशि देकर इस कार को प्री-बुक कर लिया था। इसके कुछ घंटों में ही 30 यूनिट्स के लॉट वाली इस कार की प्री-बुकिंग देश में फुल हो गई थी। अब कंपनी ने आज इस कार की ऑफिशियल लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा कर दी है।
मार्च 2022 में भारत में लॉन्च होगी यह नई इलेक्ट्रिक कार
कंपनी ने Mini Cooper Electric SE के लॉन्चिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक कार को मार्च 2022 में लॉन्च किया जाएगा।
डिज़ाइन और फीचर्स
मिनी कूपर सीरीज़ की गाड़ियां दुनियाभर में अपनी स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए मशहूर हैं। कंपनी ने Mini Cooper Electric SE को भी स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ एक स्पोर्टी लुक दिया है, जिसके लोग दीवाने हो चुके हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में LED हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स, शानदार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टाइलिश और नया डैशबोर्ड, कनेक्टिविटी के लिए Apple Carplay और Android Auto, क्लाइमेट कंट्रोल, हीटर, एम्बिएंट इंटीरियर लाइट और अन्य कई शानदार फीचर्स इस कार में मिलेंगे।
पावरट्रेन
कंपनी की तरफ से Mini Cooper Electric SE में 32.6kWh के बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। इससे कार को 181bhp पावर और 270Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही 0-80% चार्जिंग में इस कार को 11kW चार्जर से 2.5 घंटे और 50kW चार्जर से सिर्फ 35 मिनट ही लगेंगे। सिंगल चार्जिंग में यह कार 270 किलोमीटर की रेंज देगी। और अगर रफ्तार की बात करें, तो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इस कार को सिर्फ 7.3 सेकंड्स ही लगेंगे।
Published on:
11 Dec 2021 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
