
Mitsubishi ला रही है सबसे सस्ती 7 सीटर कार, लुक और फीचर्स में Fortuner भी हो जाएगी फेल
जापान की जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी मित्सुबिशी भारत में जल्द ही अपनी बड़ी कार मित्सुबिशी एक्सपेंडर (Mitsubishi Xpander) भारत में लॉन्च करने जा रही है। जिन लोगों को mpv कार पसंद आती हैं तो उनके लिए ये कार बेहतरीन साबित हो सकती है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
मित्सुबिशी की ये नई एमपीवी कार भारत में बिक रही किसी भी एमपीवी कार से काफी ज्यादा बेहतरी होगी। मित्सुबिशी ने हाल ही में आउटलैंडर भारत में लॉन्च की है और इसी के साथ कंपनी Eclipse Cross SUV और एक्सपेंडर (Xpander) को भी लॉन्च करेगी।
एक्सपेंडर को 2017 में पहली बार पेश किया गया था। ये काफी ज्याद शानदार एमपीवी है जो कि किसी भी एसयूवी को पूरी टक्कर दे सकती है। लुक की बात की जाए तो इस कार का ग्राइंट क्लियरेंस 205 एमएम, क्रिस्टल एलईडी पाइलट लैंप्स और क्रोम डीटेलिंग दी जाएगी। ये एक 7 सीटर एमपीवी होगी, जो कि भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाएगी।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में स्टीयरिंग माउंटेड आॅडियो कंट्रोल्स, 6.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा, कीलेस एंट्री, स्लाइड फंक्शन और लैदर सीट्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार मे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग्स, ईबीडी और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1.5 लीटर का एमआईवीईसी पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो कि 105 एचपी की पावर और 141 एनएम का टार्क जनरेट कर सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, एक्सपेंडर को भारत में BS-VI डीजल इंजन के साथ भी उतारा जा सकता है।
लॉन्चिंग के बाद इन कारों से होगा मुकाबला
भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला महिंद्रा मराजो और मारुति सुजुकी अर्टिगा से हो सकता है। इस साल भारत में महिंद्रा मराजो और नई मारुति सुजुकी अर्टिगा को लॉन्च किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, ये दोनों कार इसी साल दिवाली के मौके पर लॉन्च की जा सकती हैं।
Published on:
22 Aug 2018 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
