scriptModel Sondors electric car will run 321 km in single charging | बाजार में आई 3 पहिये वाली शानदार इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज होकर 321km चलेगी | Patrika News

बाजार में आई 3 पहिये वाली शानदार इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज होकर 321km चलेगी

locationनई दिल्लीPublished: Feb 27, 2019 09:39:11 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

दुनिया भर में बढ़ते प्रदूषण और ईंधन के बढ़ते दामों को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

कई नई कंपनियां भी बाजार में आई हैं जो कि नए और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक वाहन बना रही हैं।

अमेरिका की कंपनी Sondors शानदार इलेक्ट्रिक कार मॉडल सोंडोर ( Model Sondors ) लेकर आई है।

ये इलेक्ट्रिक कार बाजार में टेस्ला को भी टक्कर दे सकती है।

Model Sondors

दुनिया भर में बढ़ते प्रदूषण और ईंधन के बढ़ते दामों को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। अब कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन बना रही हैं और इसी बीच कई नई कंपनियां भी बाजार में आई हैं जो कि नए और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक वाहन बना रही हैं। अब अमेरिका की ऑटोमोबाइल कंपनी Sondors शानदार इलेक्ट्रिक कार मॉडल सोंडोर ( Model Sondors ) लेकर आई है। बताया जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक कार बाजार में टेस्ला को भी टक्कर दे सकती है। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.