30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ElectricKar K5: दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की सेल हुई शुरू, जानिए डिटेल्स

Most Affordable Electric Car In World ElectricKar K5: दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की चीन में सेल शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification
imgonline-com-ua-convertttlznlo0zofe.jpg

ElectricKar K5: Most Affordable Electric Car In World

नई दिल्ली। चाइनीज़ व्हीकल कंपनी रीगल रैप्टर मोटर्स (Regal Raotor Motors) के इलेक्ट्रिक कार ब्रांड Electrikar ने हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक कार Electrickar K5 लॉन्च की है। इस कार की खास बात यह है कि यह दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।

कीमत और सेल

इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 1.53 लाख रुपये है। इस कार की थोक में 9 या अधिक यूनिट खरीदने पर प्रति कार कीमत कम होकर 1.31 लाख पड़ेगी। इसकी सेल चाइनीज़ ई-कॉमर्स वेबसाइट अलीबाबा (Alibaba) पर शुरू हुई है।

Electrickar K5 के फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) के कुछ फीचर्स पर

यह भी पढ़े - टेस्ला ने अपने इंटरफेस में हिंदी को जोड़ा, भारत में जल्द लॉन्च होने के संकेत

Electrickar K5 को बिना लाइसेन्स चीन में चलाया जा सकता है

इस इलेक्ट्रिक कार को चीन में बिना किसी लाइसेन्स के चलाया जा सकता है।

अन्य देशों में लॉन्च

फ़िलहाल इस इलेक्ट्रिक कार के अन्य देशों में लॉन्च होने की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़े - MG ZS EV: 50 मिनट में 80 फीसदी चार्जिंग, 419 km तक ड्राइव रेंज

Story Loader