
ElectricKar K5: Most Affordable Electric Car In World
नई दिल्ली। चाइनीज़ व्हीकल कंपनी रीगल रैप्टर मोटर्स (Regal Raotor Motors) के इलेक्ट्रिक कार ब्रांड Electrikar ने हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक कार Electrickar K5 लॉन्च की है। इस कार की खास बात यह है कि यह दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।
कीमत और सेल
इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 1.53 लाख रुपये है। इस कार की थोक में 9 या अधिक यूनिट खरीदने पर प्रति कार कीमत कम होकर 1.31 लाख पड़ेगी। इसकी सेल चाइनीज़ ई-कॉमर्स वेबसाइट अलीबाबा (Alibaba) पर शुरू हुई है।
Electrickar K5 के फीचर्स
आइए एक नज़र डालते है इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) के कुछ फीचर्स पर
Electrickar K5 को बिना लाइसेन्स चीन में चलाया जा सकता है
इस इलेक्ट्रिक कार को चीन में बिना किसी लाइसेन्स के चलाया जा सकता है।
अन्य देशों में लॉन्च
फ़िलहाल इस इलेक्ट्रिक कार के अन्य देशों में लॉन्च होने की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
Published on:
01 Sept 2021 05:33 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
