
हर कोई खरीदना चाहता है इस रंग की कार, भारत में हैं सबसे ज्यादा पापुलर
नई दिल्ली: कार खरीदते समय हमारे दिमाग में बहुत सारी बातें आती है उनमें से एक बात जो सबके दिमाग में आती है वो हाै कार का कलर। कार खरीदना इंसान का सपना होता है और बड़ी रकम लगाने के बाद हर कोई सोचता है कि उसे उसका मनचाहा कलर मिले। कार के कलर को लेकर ग्राहक सबसे ज्यादा परेशान होेते हैं कि कौन से रंग की कार लें जो सुहाना भी लगे और अलग भी। और यही एख ऐसी समस्या है जिसका हल डीलर के पास भी नहीं होता ।
पेंट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बीएएसएफ ने तैयार किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2018 में 43 फीसदी भारतीयों ने सफेद रंग की कार खरीदी।BAFS के एशिया प्रशांत के हेड चिहारु मतसुहारा के मुताबिक भारत में सफेद रंग की छोटी गाड़ियां सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं । इसकी सबसे बड़ी वजह हमारे देश की जलवायु है। भारत की जलवायु गर्म हैं और सफेद गाड़ियां आसानी से गर्म नहीं होती है।
सफेद के अलावा दूसरा नंबर ग्रे कलर का आता है इस रंग के भी हल्का होने के कारण लोग इन्हें ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं सिल्वर रंग की कार भारतीयों को तीसरें नंबर पर पसंद आई।
इसके अलावा अन्य लोकप्रिय कारों में लाल रंग की कार को 9 प्रतिशत,नीला रंग की कार को सात प्रतिशत, जबकि काले रंग की कार को सिर्फ तीन प्रतिशत लोगों ने खरीदा।
Published on:
18 Jan 2019 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
