31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइलेज में हिट लेकिन सेफ्टी में फ्लॉप हैं ये कारें, नई कार खरीदने से पहले देखें लिस्ट

Most unsafe cars: लेकिन देश में अभी भी कई कारें ऐसी मौजूद हैं जोकि सेफ्टी के मामले फ्लॉप हैं लेकिन फिर भी इनकी बिक्री खूब हो रही हैं। अगर आप इन दिनों एक ऐसी कार खरीदने की सोच रहे हैं जोकि सेफ्टी में तो हिट हो तो यहां हम आपको उन कारों की लिस्ट बता रहे हैं जोकि सेफ्टी के मामले में बुरी तरह से भी फ्लॉप साबित हुई हैं।

3 min read
Google source verification
unsafe_cars_2023.jpg

Most unsafe cars

Unsafe Cars in India: कारों की सेफ्टी पर अब बात सही तरीके से होने लगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब 10 में से 9 ग्राहक सेफ कार को खरीदना पसंद कर रहे हैं। लेकिन देश में अभी भी कई कारें ऐसी मौजूद हैं जोकि सेफ्टी के मामले फ्लॉप हैं लेकिन फिर भी इनकी बिक्री खूब हो रही हैं... इतना ही नहीं बिक्री के मामले में ये कारने टॉप 10 में अक्सर रहती हैं। अगर आप इन दिनों एक ऐसी कार खरीदने की सोच रहे हैं जोकि सेफ्टी में तो हिट हो तो यहां हम आपको उन कारों की लिस्ट बता रहे हैं जोकि सेफ्टी के मामले में बुरी तरह से भी फ्लॉप साबित हुई हैं। एक बार नई कार खरीदने से पहले इस लिस्ट को जरूर देखें...


Hyundai Grand i10 Nios (2 स्टार रेटिंग)

हुंडई ग्रैंड आई 10 अपने डिजाइन और स्पेस के लिए जानी-जाती है। इसमें क्वालिटी भी अच्छी है और यह चलाने में भी मजेदार है। लेकिन जब बात सेफ्टी की आये तो यहां यह कार एक दाम निराश कर देती है। क्रेश टेस्ट में इस कार को 2 स्टार रेटिंग मिली है।



Renault Kiwid (2 स्टार रेटिंग)

स्पोर्टी डिजाइन और बढ़िया स्पेस के चलते Renault Kiwid खूब पसंद की जाती है। इस कार की परफॉरमेंस को लेकर कोई शिकायत अभी देखने को नहीं मिली है, यह डेली यूज़ के लिए एक बेस्ट कार के रूप में अपनी जगह बना चुकी है। लेकिन इसे सेफ्टी रेटिंग में 2 स्टार रेटिंग मिलती है।


Maruti Ignis (1 स्टार रेटिंग)

अपने सबसे unsafe कारों की लिस्ट में अगली कार भी मारुति की है, हम बात कर रहे हैं भारतीय फैमिली की पसंदीदाकार वैगन-आर के बारे में.. इसे खरीदने के लिए शो-रूम के बाहर लाइन जरूर लगी रहती है और यह बिक्री के मामले में भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाती है,लेकिन सेफ्टी के मामले में यह काफी निराश भी करती है इस कार को ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी में 1 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में जोरो रेटिंग मिली है।



Maruti Alto K10 (2 स्टार रेटिंग)

बजट सेगमेंट में मारुति सुजुकी Alto K10 एक अच्छी कार है। इसका इंजन काफी दमदार और बढ़िया परफॉरमेंस देता है। लेकिन सेफ्टी के मामले में यह कार निराश करती है। इस कार को ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी में 2 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में जोरो रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ें: Lust story वाली तमन्ना भाटिया के पास है करोड़ों की कारें इस कार में अक्सर होती हैं स्पॉट


Maruti S-Presso (1 स्टार रेटिंग)

मारुति सुजुकी S-Presso का डिजाइन यूथ को काफी पसंद आता है, इसे ड्राइव करने में भी काफी मज़ा आता है, खास बता यह है कि माइलेज के मामले यह कार काफी किफायती है। सेफ्टी के कई अच्छे फीचर्स होने के बाद भी इस कार को ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी में 1 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में जोरो रेटिंग मिली है।



Maruti WagonR (1 स्टार रेटिंग)

फैमिली की सबसे पसंदीदा कार WagonR अपने स्पेस के लिए पॉपुलर है, इसमें लगा इंजन भी हर मौसम में अच्छा प्रदर्शन करता है। हर महीने यह बिक्री के मामले में भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में सफल रहती है। लेकिन फिर भी सेफ्टी के मामले में यह कार बेहद निराश करती है। इस कार को ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी में 1 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में जोरो रेटिंग मिली है।




Maruti Swift (1 स्टार रेटिंग)

अपने स्पोर्टी डिजाइन के दम पर लोगों के दिलों पर राज करने वाली मारुति की स्विफ्ट ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी में 1 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 1 रेटिंग प्राप्त कर पाई है। कार का डिजाइन, इंजन और स्पेस सब अच्छा है, लेकिन लो क्वालिटी की वजह से यह ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में फेल हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: मारुति आज लॉन्च करेंगी नई Invicto MPV जानिए संभावित कीमत और फीचर्स

Story Loader