8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

MS Dhoni ने ऑनलाइन Auction में खरीदी 1971 की Land Rover Station Wagon कार, अमेरिका में खासतौर पर किया गया तैयार

धोनी द्वारा खरीदी गई कार के बिक्री मूल्य का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट बताती हैं, कि फॉक्सवैगन बीटल के लिए नीलामी 1 रुपये से शुरू होकर 25 लाख रुपये तक चली गई।

2 min read
Google source verification
land_rover_iii-amp.jpg

Land Rover II Station Wagon

भारात में विंटेज कारों को लेकर लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिलता है, यह क्रेज ना सिर्फ आम आदमी बल्कि बड़ी बड़ी हस्तियों में भी बखूबी देखा जा सकता है, और इसका ताजा उदाहरण पूर्व भारतीय क्रिकेटर कप्तान एमएस धोनी द्वारा हाल ही में अपने गैराज में जोड़ी गई नई कार है। बता दें, धोनी को हमेशा से उनके कार कलेक्शन के लिए भी उतना ही जाना जाता है, जितना कि उन्हें उनकी ऑन-फील्ड उपलब्धियों के लिए सराहा गया है।


जानकारी के मुताबिक एमएस धोनी ने पिछले महीने बिग बॉय टॉयज़ द्वारा आयोजित एक नीलामी में भाग लेने के बाद अपने गैरेज में एक विंटेज लैंड रोवर 3 को शामिल किया है। लग्जरी आईकॉनिक कारों को सेल करने के लिए बिग बॉय टॉयज़ ने ऑनलाइन नीलामी के लिए कई पुराने मॉडल रखे गए थे,जो गुरुग्राम में बिग बॉय टॉयज़ के शोरूम में पेश किए गए।


MS Dhoni के गैराज में शामिल कई पॉवरफुल वाहन


धोनी ने लैंड रोवर 3 के लिए अपनी रुचि व्यक्त की थी, और कंपनी द्वारा इस कार को जीतने वाली बोली के साथ सुरक्षित करने का प्रबंधन किया गया। कंपनी का कहना है कि कुल स्टॉक का 50% ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से बेचा गया था। बताते चलें, कि धोनी के पास अपने निजी संग्रह में कुछ सबसे पॉवरफुल कार और बाइक हैं, जिनमें मर्सिडीज-बेंज जीएलई, ऑडी क्यू 7 और जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक जैसे कुछ चार पहिया वाहन शामिल हैं, वहीं बाइक कलेक्शन में कॉन्फेडरेट हेलकैट एक्स 32, यामाहा आरडी 350, हार्ले-डेविडसन फैटबॉय, बीएसए गोल्डस्टार, कावासाकी निंजा जेडएक्स 14 आर जैसी बाइक की एक लंबी सूची भी शामिल है।

ये भी पढ़ें : Suzuki का नया स्कूटर आपके बजट में आसानी से होगा फिट, 'Suzuki Ride’ के जरिए iPhone भी कर सकते हैं कनेक्ट

सामनें नहीं आई धोनी द्वारा खरीदी गई कार की कीमत


धोनी द्वारा खरीदा गया मॉडल 1971 लैंड रोवर सीरीज III स्टेशन वैगन है। वहीं ऑनलाइन नीलामी में कैडिलैक, ब्यूक, शेवरले, ऑस्टिन, मर्सिडीज और अधिक जैसे ब्रांडों की 19 कारें शामिल थीं। फिलहाल, धोनी द्वारा खरीदी गई कार के साथ अन्य कारों की अंतिम बिक्री मूल्य का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट बताती हैं, कि फॉक्सवैगन बीटल के लिए नीलामी 1 रुपये से शुरू हुई और 25 लाख रुपये तक चली गई।



ये भी पढ़ें : यामाहा की 12 साल पुरानी रेट्रो बाइक को बनाया कैफे रेसर, तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल


बता दें, 1970 के दशक के दौरान और 1980 के दशक के मिड तक इस कार को बनाया गया। इसे शुरुआत में 2.25-लीटर इंजन द्वारा संचालित किया गया था। जिसे चार-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बॉक्स के साथ पेश किया गया था। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है, कि धोनी की इस कार मे कोई अन्य बदलाव किया जाएगा या नहीं।