scriptSuzuki का नया स्कूटर आपके बजट में आसानी से होगा फिट, ‘Suzuki Ride’ के जरिए iPhone भी कर सकते हैं कनेक्ट | Suzuki Avenis 125cc Scooter gives 55kmpl mileage with many new feature | Patrika News

Suzuki का नया स्कूटर आपके बजट में आसानी से होगा फिट, ‘Suzuki Ride’ के जरिए iPhone भी कर सकते हैं कनेक्ट

locationनई दिल्लीPublished: Jan 18, 2022 03:18:51 pm

Submitted by:

Bhavana Chaudhary

Suzuki Avenis कंसोल को Android और iOS दोनों फोन में सिंक किया जा सकता है। वहीं इस स्कूटर का अंडरसीट स्टोरेज 12.8 लीटर है, जबकि फ्यूल टैंक 5.2 लीटर क्षमता का दिया गया है।
 

suzuki_avenis-amp.jpg

Suzuki Avenis 125


भारत में 125cc स्कूटरों को अधिक खरीदार मिलने लगे हैं, और यही कारण है, कि अधिकांश दोपहिया निर्माताओं के पास इस सेगमेंट में एक या दो मॉडल जरूर होते हैं, फिलहाल, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने पिछले महीने इस सेगमेंट में अपनी नई पेशकश जारी की है, और कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया नया स्कूटर Avenis 125 अब पूरे भारत में डीलर शोरूम में पहुंचने लगा है।


सुजुकी का नया एवेनिस 125 सीसी स्कूटर देश में खरीदारों के युवा वर्ग का ध्यान आकर्षित करने के लिए तैयार है। इस स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो यह स्पोर्टी स्टाइलिंग और मार्डन कनेक्टिविटी फीचर से लैस हैं, सुजुकी एक्सेस 125 की तुलना में नई एवेनिस अधिक प्रीमियम पेशकश है, लेकिन इसे कंपनी के लाइनअप में बर्गमैन स्ट्रीट के नीचे स्लॉट किया जाएगा।

 


कलर विकल्प और कीमत


Suzuki Avenis को 5 डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, इनमें मैटेलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे/मेटालिक लश ग्रीन, पर्ल ब्लेज़ ऑरेंज/ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मैटेलिक मैट ब्लैक/ग्लास स्पार्कल ब्लैक और पर्ल मिराज व्हाइट/मेटालिक मैट फाइब्रोइन ग्रे कलर शामिल हैं। जिसकी कीमत 86,700 रुपये से शुरू होती है, और 87,000 रुपये तक जाती है।

 

ये भी पढ़ें : यामाहा की 12 साल पुरानी रेट्रो बाइक को बनाया कैफे रेसर, तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल

 

फीचर्स की लंबी सूची


स्कूटर के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम के साथ सुजुकी राइड कनेक्ट शामिल हैं। इसमें आपको बॉडी माउंटेड एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप और रियर इंडिकेटर्स के साथ-साथ सीट स्पेस और यूएसबी सॉकेट के साथ फ्रंट बॉक्स भी नए फीचर्स में से एक हैं। इस स्कूटर का कुल वजन 106 किलोग्राम है, और बाहरी हिंज टाइप फ्यूल कैप, मोटरसाइकिल से प्रेरित रियर इंडिकेटर्स और स्पोर्टी अलॉय व्हील्स इसकी स्पोर्टी अपील को बढ़ाते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो