17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MWC 2016: Volvo लेकर आ रही है दुनिया की पहली बिना चाबी वाली कार

Volvo अब ऐसी कारें लेकर आ रही है जिन्हें स्टार्ट करने के लिए चाबी की जरूरत नहीं होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 21, 2016

Volvo Digital Key at MWC

Volvo Digital Key at MWC

नई दिल्ली। MWC 2016 में दुनिया की मशहूर कार मेकर कंपनियों में शुमार Volvo अब बिना चाबी से चलने वाली कार लेकर आ रही है। यह इस तरह की दुनिया पहली कार होगी जिसे 2017 तक पेश किया जाएगा। वोल्वो की तकनीक की-लैस एंट्री की नहीं बल्कि बिना चाबी से भी कारे काम करने वाली होगी।

मोबाइल एप से चलेगी कार
वोल्वो की इस नई कार में फिजीकल चाबी की जगह मोबाइल एप काम करेगा। यह एप्लीकेशन ही एक डिजिटल चाबी की तरह काम करेगी। इस मोबाइल एप के तहत किसी फिजिकल चाबी की तरह वोल्वो कारों के दरवाजे खोलने व लॉक करने, डिक्की खोलने से लेकर इंजन को स्टार्ट और स्टॉप करने का काम भी होगा।


Mobile App में एक से अधिक चाबियां
कंपनी के मुताबिक इस नई टेक्नोलॉजी से ग्राहकों को मोबाइल एप्लीकेशन पर एक से अधिक Digital Key दी जा सकती है। इन चाबियों का इस्तेमाल ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक अलग-अलग जगहों पर रखी गई अपनी अलग-अलग वोल्वो कारों का प्रयोग बिना किसी चाबी के कर सकेंगे।

डिजिटल चाबी की टेस्टिंग इसी साल
वोल्वो डिजिटल चाबी की टेस्टिंग स्वीडन के गोथेनबर्ग हवाई अड्डे पर स्थित कार शेयरिंग फर्म सनफ्लीट के साथ मिलकर कर रही है। कंपनी इस तकनीक पायलट प्रोग्राम के तहत इस साल टेस्ट करेगी। इसके बाद सीमित संख्या में व्यावसायिक रूप से उपलब्ध कारों में नई डिजीटल चाबी तकनीक को लगाया जाएगा।

MWC 2016 में होगी डिस्पले
वोल्वो की डिजिटल चाबी को पहली बार बार्सीलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 में पेश किया जाएगा। यह इवेंट 22 से 25 फरवरी तक चल रहा है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल इवेंट जिसमें दुनिया की कम्पनियां बार्सीलोना आकर अपने मोबाइल फोन्स का प्रदर्शन करती हैं।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

कार

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग