वोल्वो की इस नई कार में फिजीकल चाबी की जगह मोबाइल एप काम करेगा। यह एप्लीकेशन ही एक डिजिटल चाबी की तरह काम करेगी। इस मोबाइल एप के तहत किसी फिजिकल चाबी की तरह वोल्वो कारों के दरवाजे खोलने व लॉक करने, डिक्की खोलने से लेकर इंजन को स्टार्ट और स्टॉप करने का काम भी होगा।