
प्रतिकात्मक तस्वीर: New Mahindra Scorpio Launch Details
New Mahindra Scorpio Launch Details: दशकों पर भारतीय सड़कों पर फर्राटा भर रही Mahindra Scorpio अब बिल्कुल नए रंग-रूप में ग्राहकों के बीच आने को तैयार है। ये SUV देश के शहरी और ग्रामीण दोनों ही इलाकों के ग्राहकों के शौक और जरूरत दोनों की पूर्ति करती रही है। अब महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी इस पॉप्यूलर एसयूवी के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को पेश करने की तैयारी कर रहा है, जो कि लॉन्च से महज चंद कदम ही दूर है। अब तक कई बार अलग-अलग मौकों पर महिंद्रा स्कॉर्पियो को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी नई Mahindra Scorpio अब फाइनल स्टेज पर पहुंच चुकी है, जिसकी कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हुई हैं। इन तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि ये एसयूवी अंदर से बाहर तक कई बड़े बदलाव के साथ आ रही है। जहां इसके लुक और डिज़ाइन में परिवर्तन देखने को मिलेगा वहीं इसमें कंपनी एडवांस फीचर्स और तकनीक का भी बखूबी इस्तेमाल करेगी, जो कि इसे मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग बनाता है।
ये भी ख़बर आ रही है कि कंपनी नई स्कॉर्पियो को मौजूदा मॉडल के साथ बिक्री के लिए उतार सकती है। ऐसा होंडा कार्स इंडिया के द्वारा किया भी जा चुका है। होंडा अपनी मशहूर सेडान कार सिटी के फोर्थ और फिफ्थ दोनों जेनरेशन मॉडल की एकसाथ बिक्री करती है। कई सालों से Mahindra अपनी नई Scorpio पर काम कर रहा है, और बाजार में उतारने से पहले इसके हर पहलू पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है, ताकि लॉन्च के बाद परफॉर्मेंस में किसी तरह की कोई गुंजाइश न रहे।
नई Mahindra Scorpio साइज में होगी बड़ी:
महिंद्रा ने साल 2002 में स्कॉर्पियो के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को इंडियन मार्केट में पेश किया था, और तब से लेकर अब तक इसे कई बार अपडेट भी किया गया है। लेकिन ऐसा पहली बार होगा कि इस SUV के डिज़ाइन को पूरी तरह से बदला जा रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो ये एसयूवी जबरदस्त मेकओवर के साथ आ रही है। इसमें पारंपरिक अपराइट स्टायलिंग तो दी गई है, लेकिन इसमें शार्प लुकिंग हेडलैंप को क्रोम से सजाया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट्स में LED प्रोजेक्टर सेट-अप भी देखने को मिल सकता है, हालांकि लोअर वेरिएंट को हाइलोजन लैंप के साथ पेश किया जा सकता है।
इसमें मल्टी-स्लैट महिंद्रा ग्रिल दिया गया है जो कि XUV700 की तुलना में थोड़ा छोटा है और, इसमें प्रीमियम लुक जोड़ने के लिए क्रोम बिट्स मिलते हैं। इसका बंपर लंबा है और इसके फॉग लैंप हाउसिंग के लिए C-आकार का सराउंड मिलता है, जो LED डे-टाइम रनिंग लैंप के रूप में दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि फॉग लैंप एलईडी यूनिट के साथ-साथ टॉप वेरिएंट में दिए जाएंग। बताया जा रहा है कि, सभी बॉडी पैनल पूरी तरह से नए हैं।
साइज की बात करें तो वास्तव में, नई एसयूवी पुराने मॉडल से काफी बड़ी है। स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि, इसमें मस्कुलर स्टांस, मजबूत कैरेक्टर लाइन, विंडो लाइन में किंक, साइड-हिंगेड रियर डोर और वर्टिकल टेल-लैंप्स दिए जा रहे हैं। इसके एक्सटीरियर को स्पोर्टी लुक दिया गया है, जो कि युवाओं को बेशक पसंद आएगा।
इंटीरियर बना देगा दीवाना:
हालांकि जो टेस्टिंग मॉडल देखा गया है उसमें इंटीरियर की तस्वीरें बहुत स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। सबसे ख़ास बात ये है कि इसके सभी रो (पंक्ति) में फ्रंट फेसिंग सीट्स दिए जा रहे हैं। नई स्कॉर्पियो का डैशबोर्ड लेआउट अब बंद हो चुकी टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी 200 से मिलता जुलता है। सेंटर स्टेज पर एक बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दिया गया है जो दोनों तरफ एसी वेंट से घिरा हुआ है, और इसके नीचे इंफोटेनमेंट और HVAC के लिए कंट्रोल पैनल दिया गया है।
सेंटर कंसोल में और नीचे, और गियर लीवर के ठीक आगे यूएसबी पोर्ट और पावर आउटलेट हैं। नई स्कॉर्पियो में अलग-अलग ब्लोअर कंट्रोल के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (कुछ वेरिएंट में) और रियर एसी वेंट्स होंगे। नए डिजाइन का स्टीयरिंग व्हील, बेहतर प्रीमियम क्वॉलिटी के लैदर सीट्स इसके केबिन को और भी बेहतर बनाते हैं।
नई Scorpio की इंजन क्षमता और पावर:
महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो को एक अपडेटेड लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया है जो नई Thar में भी देखने को मिलता है। ऐसा माना जा रहा है कि ये एसयूवी थार से ही पॉवरट्रेन भी साझा कर सकती है। नई स्कॉर्पियो 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन विकल्पों के साथ आने की उम्मीद है। महिंद्रा द्वारा दोनों इंजनों पर मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स की पेशकश किया जाता है। इतना ही नहीं, इसके टॉप वेरिएंट में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी देखा जा सकता है।
कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत:
ख़बर आ रही है कि कंपनी ने इस कमर्शियल शूट शुरू कर दिया है, इस लिहाज से ये SUV जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए पेश की जा सकती है। फिलहाल इसके बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। जहां तक बात कीमत की है तो जाहिर है कि नए अपडेट और इतने बड़े बदलाव के साथ आने वाली नई Mahindra Scorpio कीमत में मौजूदा मॉडल के मुकाबले उंची होगी। फिलहाल, इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। मौजूदा मॉडल की कीमत 13.18 लाख रुपये से लेकर 18.14 लाख रुपये के बीच है।
कब-कब बदला Mahindra Scorpio का स्वरूप:
अब तक इस एसयूवी को कई बार अपडेट किया जा चुका है, लेकिन पिछले 20 सालों में पहली बार इसकी दूसरी पीढ़ी के मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। साल 2002 में इसके फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को पेश किया गया जो कि साल 2006 तक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध रहा। साल 2006 में इसका पहला फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया जो कि 2009 तक जारी रहा। इसके बाद 2009 में कंपनी ने इसके दूसरे फेसलिफ्ट के तौर पर अपडेटेड स्कॉर्पियो को पेश किया। साल 2014 में स्कॉर्पियो को तीसरा फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में उतारा गया।
Updated on:
10 Mar 2022 07:50 am
Published on:
10 Mar 2022 07:36 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
