
New ford figo launch
जयपुर। फोर्ड ने अपनी फ्लैगशिप हैचबैक कार फीगो का सेकेंड जेनरेशन वर्जन लॉन्च किया है। फोर्ड की नई हैचबैक फीगो एस्पायर सेडान का बूटलेस वर्जन है। कंपनी ने फीगो को पांच साल पहले लॉन्च किया था और अब तक 3 लाख फीगो भारतीय सड़कों पर दौड़ रही है।
फोर्ड इंडिया के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) राहुल गौतम ने बताया कि कंपनी इसी साल फोर्ड एंडेवर का भी नया वर्जन लॉन्च करेगी। गौतम ने बताया कि नई फोर्ड फीगो के पेट्रोल वेरिएंट की राज्य में शुरुआती कीमत 4.40 लाख रुपए और डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.42 लाख रुपए है। पेट्रोल वर्जन 18.16 किमी और डीजल वर्जन 25.83 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। इस अवसर पर केएस फोर्ड के करण गहलोत भी उपस्थित थे।
Published on:
26 Sept 2015 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
