27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kia ने लॉन्च किया अपने सबसे सस्ती एसयूवी Sonet का नया X-Line मॉडल! मिलते हैं प्रीमियम फीचर्स

Kia Sonet X-Line में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो कि इस एसयूवी के लुक और डिज़ाइन को रेगुलर मॉडल से भिन्न करती है। इसमें कई प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया गया है।

2 min read
Google source verification
kia_sonet_x-line_interior-amp.jpg

New Kia Sonet X-Line Variant launched in India

Kia India ने आज घरेलू बाजार में अपनी किफायती स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल Sonet के नए X-Line वेरिएंट को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है। आकर्षक स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 13.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। कुल दो वेरिएंट्स में आने वाली इस एसयूवी को कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड दिए हैं, साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है। जिससे ये रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर नज़र आती है। ये नई किया सॉनेट एक्स-लाइन मॉडल टॉप वेरिएंट GTX+ पर बेस्ड है, जिसे ग्रेफाइट पेंट स्कीम से सजाया गया है। ये इसे सब-फोर मीटर सेग्मेंट की पहली कार बनाता है, जिसे मैट फीनिश दिया गया है।


जैसा कि हमने बताया कि, इसमें कुछ ख़ास कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं। तो इस एसयूवी के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें 16-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, टाइगर नोज ग्रिल, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) और रियर बम्पर सहित ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स भी मिलते हैं। इसके अलावा एक डार्क क्रोम फॉग लाइट गार्निश, डार्क हाइपर मेटल एक्सेंट, सिल्वर ब्रेक कैलीपर्स, शार्क-फिन एंटीना के लिए मैट फिनिश और एक्स-लाइन बैज भी दिया गया है।


इंटीरियर में भी किया गया है बदलाव:

Sonet X-Line के केबिन को भी स्पोर्टी लुक और फील दिया गया है। एक्स-लाइन में नारंगी सिलाई के साथ स्पोर्टी सीटें और एक्स-लाइन लोगो, नारंगी सिलाई के साथ लैदर से रैप किए हुए फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और सोनेट लोगो के साथ-साथ एक ब्लैक हेडलाइनर दिया गया है। कंपनी ने इसके केबिन को स्पोर्टी लुक देने का पूरा प्रयास किया है, जो कि युवाओं के रूचि को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

एसयूवी के डिज़ाइन में मिलते हैं ये ख़ास बदलाव:

1. किआ सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल - ब्लैक हाई ग्लॉस
2. एक्सक्लूसिव डायमंड नूरलिंग पैटर्न - पियानो ब्लैक
3. डार्क हाइपर मेटल एक्सेंट के साथ एक्सक्लूसिव टर्बो आकार का पियानो ब्लैक फ्रंट स्किड प्लेट्स
4. डार्क क्रोम फॉग लैंप गार्निश
5. पियानो ब्लैक आउटसाइड मिरर एलईडी टर्न सिग्नल
6. साइड डोर डार्क हाइपर मेटल गार्निश
7. सिल्वर ब्रेक कैलिपर्स
8. शार्क फिन एंटीना - मैट ग्रेफाइट
9. एक्स-लाइन बैज
10. पियानो ब्लैक डुअल मफलर डिजाइन
11. ऑरेंज स्टिचिंग और एक्स-लाइन लोगो के साथ लेदरेट स्पोर्ट्स सीट्स
13. प्रीमियम ब्लैक हेडलाइनर


जहां तक इंजन की बात है तो इसमें कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) से लैस है। वहीं डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन मिलता है जो कि 6-स्पीउ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इसका पेट्रोल इंजन 118bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं डीजल इंजन 113bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Kia Sonet X-Line के वेरिएंट्स और उनकी कीमत:

















वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
Sonet X-Line Petrol13.39 लाख रुपये
Sonet X Line Diesel13.99 लाख रुपये