10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए जमाने के हाइटेक फीचर्स से लैस है Lexus की ये कार, इसके लुक्स के आगे BMW और AUDI भी लगेंगी फीकी

New Lexus ES 300h टोयोटा के टीएनजीए प्लैटफॉर्म पर तैयार की जा रही है। लेक्सस टोयोटा द्वारा संचालित कंपनी है, जो अपनी बेहतरीन कारें बनाने के लिए जानी जाती है।

2 min read
Google source verification
Lexus ES 300h

नए जमाने के हाइटेक फीचर्स से लैस है Lexus की ये कार, इसके लुक्स के आगे BMW और AUDI भी लगेंगी फीकी

जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी लेक्सस अपनी लेटेस्ट जनरेशन कार ईएस 300एच (ES 300h) को अगस्त, 2018 तक लॉन्च करने जा रही है। इस कार का ये ग्लोबल डेब्यू होगा और कई देशों में ये कार बेची जाएगी। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

लेक्सस टोयोटा द्वारा संचालित कंपनी है, जो अपनी बेहतरीन कारें बनाने के लिए जानी जाती है। ये कार टोयोटा के टीएनजीए प्लैटफॉर्म पर तैयार की जा रही है। नई ईएस का लुक काफी बोल्ड है, इसमें स्पिंडल ग्रिल के साथ लैक्सस का ट्रैडमार्क दिया गया है। हैडलाइट पहले से ज्यादा बड़ी और शार्प हैं, जो कि बड़ी लैक्सस कार पर काफी ज्यादा जच रही हैं। इसका रियर डिजाइन काफी बेहतरीन बनाया गया है, इसका पिछला हिस्सा लंबा है और उसको आर्कषक बनाने के लिए एलईडी टेल लैंप्स दी गई हैं। ये पहले से ज्यादा मॉडर्न है और पिछले वाले मॉडल के मुकाबले लोगों को ज्यादा पसंद आएगी। नई लेक्सस ईएस फ्रंट व्हील ड्राइव है, जिसका डिजाइन काफी ज्यादा बेहतरीन है।

इंटीरियर और फीचर्स
इंटीरियर और फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में डैशबोर्ड पर 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि टचपैड और आवाज द्वारा मैनेज किया जा सकता है। इस कार के केबिन में सभी तरह के डिजिटल फीचर्स दिए गए हैं जो कि इस कार को सबसे ज्यादा हाइटेक बनाते हैं। कार में ऑटोमैटिक अर्जेस्ट होने वाली सीट्स दी गई हैं, जो कि बटन द्वारा मूव की जाती हैं। कार में एंटरटेनमेंट के लिए मार्क लेविनसन का 19 वाला म्यूजिक सिस्टम दिया गया है।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 218 एचपी की पावर जनरेट करेगा। इसी के साथ इस कार का भारत के लिए एक हाइब्रिड वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा।

कीमत
अन्य कारों की तरह लेक्सस की ये कार भी भारत में कंप्लीट बिल्ट युनिट (CBU) के तौर पर जापान से मंगवाई जाएगी। बाहर से आने की वजह से इस कार पर टैक्स लगेगा, जिसकी वजह से इसकी कीमत भी अधिक होगी। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 60-70 लाख रुपये हो सकती है।

इन कारों से होगा मुकाबला
बाजार में इस कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज (BMW 5-series) और मर्सिडीज बेंज ई-क्लास (Mercedes-Benz E-class) जैसी कारों से हो सकता है।