27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई Scorpio तो देखा… अब आई BOLERO की बारी! नए अंदाज में एडवांस फीचर्स के साथ आ रही है MUV

Mahindra Scorpio-N को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी अपनी मशहूर मॉडल Bolero को भी नए अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि नई बोलेरो कई मायनों में बेहद ख़ास होगी।

2 min read
Google source verification
mahindra_bolero_neo-1.jpg

New Mahindra Bolero To Be Launch Soon

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Mahindra Scorpio-N को लॉन्च किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस MUV को कई बड़े बदलाव के साथ पेश किया गया है। अब कंपनी बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग मॉडलों में एक Bolero को भी नए अंदाज में पेश करने की योजना बना रही है। नई बोलेरो नियो प्लस में कई नए और एडवांस फीचर्स को शामिल किया जाएगा जो कि इसे मौजूदा मॉडल से ज्यादा बेहतर बनाएगी।


मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह बोलेरो नियो का थ्री-रो (तीन-पंक्ति) वर्जन होगा और यह TUV300 (जिसे अब बंद कर दिया गया है) के रिप्लेसमेंट के रूप में पेश किया जाएगा। एक ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नई बोलेरो नियो प्लस अपने इंजन को थार ऑफ-रोड एसयूवी के साथ साझा करेगी। इसका मतलब है कि SUV मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ 2.2L mHawk डीजल इंजन के साथ आएगी। हालांकि अभी इसके पावर आउटपुट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

यह भी पढें: आ रही है Honda की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर, टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

इसके 5-सीटर वर्जन की तरह ही इसमें पावर और ड्राइव मोड होंगे। नई Mahindra Bolero Neo Plus को P4 और P10 ट्रिम्स और दो सीटिंग लेआउट - 7 और 9 सीटों में पेश किया जाएगा। इसका एक एम्बुलेंस वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है, जिसमें एक पेशेंट बेड के साथ 4 सीट्स दिए जाएंगे। जहां तक साइज की बात है तो इस SUV की लंबाई 4,400 मिमी, चौड़ाई 1,795 मिमी और ऊंचाई 1,812 मिमी होगी और इसका व्हीलबेस 2,680 मिमी होगा।


हालांकि लॉन्च से पूर्व इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 10 लाख रुपये की कीमत में पेश कर सकती है, जो कि अधिकतम 12 लाख रुपये तक जाएगी। इस एसयूवी से जुड़ी स्पेसिफिकेशन औेर फीचर्स के बारे में जल्द ही अन्य जानकारियां भी सामने आएंगी। महिंद्रा बोलेरो दशकों से भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन करता रहा है और ये मॉडल ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।


यदि बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो कंपनी ने बीते जून महीने में मौजूदा Bolero के कुल 7884 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए कुल 5744 यूनिट्स के मुकाबले पूरे 37% ज्यादा है। ये MUV अपने सेग्मेंट में खासी मशहूर है और नियो प्लस मॉडल की कीमत 9.29 लाख रुपये से लेकर 11.78 लाख रुपये के बीच है। नए फीचर्स अपडेट के बाद इसकी कीमत में इजाफा हो सकता है।