26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मार्केट में तहलका मचाने आ रही है मारुति की ये 7 सीटर कार, पहले से ज्यादा होगा माइलेज

आपको बता दें कि 2012 में लॉन्च हुई अर्टिगा मारुति की बेहद सफल कारों में से एक है और नई अर्टिगा, 2012 वाले मॉडल को रिप्लेस करेगी।

2 min read
Google source verification
ertiga

मार्केट में तहलका मचाने आ रही है मारुति की ये 7 सीटर कार, पहले से ज्यादा होगा माइलेज

नई दिल्ली: हमारे देश में वैसे तो आए दिन कोई न कोई कार, बाइक लॉन्च होती है लेकिन बहुत कम कारें ऐसी होती है जिनका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। मारुति सुजुकी अर्टिगा ऐसी ही एक कार है। जो कि आज लॉन्च होने वाली है। मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट 7-सीटर MPV Ertiga को Swift, Dzire, Ignis और Vitara Brezza की तरह Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

आपको बता दें कि 2012 में लॉन्च हुई अर्टिगा मारुति की बेहद सफल कारों में से एक है और नई अर्टिगा, 2012 वाले मॉडल को रिप्लेस करेगी।

इंजन की बात करें तो नई मारुति सुजुकी Ertiga अब फेसलिफ्टेड Ciaz की तरह1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। वहीं डीजल इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया इसमें पुराने मॉडल की तरह 1.3-लीटर डीजल इंजन ही मिलेगा।

आपको बता दें कि अर्टिगा की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। चलिए आपको बताते हैं कि नई अर्टिगा पुरानी अर्टिगा से किस तरह और कितनी अलग होगी । नई अर्टिगा पहले वाले मॉडल से 20 किलो हल्‍की है। इससे MPV का माइलेज सुधरने की उम्‍मीद जताई जा रही है। ऑटोकार इंडिया की खबर के मुताबिक पेट्रोल अर्टिगा का माइलेज मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में क्रमश: 19.34 किमी प्रति लीटर और 18.69 किमी प्रति लीटर है। वहीं अर्टिगा डीजल का 25.47 किमी प्रति लीटर होने की उम्‍मीद है।

पहले से बड़ी होगी नई कार-

नई अर्टिगा 2018 का साइज पुराने के मुकाबले बड़ा है और इंजन भी पहले से ज्‍यादा पावरफुल है। जानकारों का मानना है कि नई अर्टिगा को कंपनी ने इनोवा के बेस पर ही तैयार किया है।

बेहद आकर्षक है कार का डैशबोर्ड

कार के इंटीरियर में पहले से नया डैशबोर्ड दिया गया है. इसमें 6.8 इंच का टचस्कीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम है. इसमें फुल कीलेस एंट्री के साथ स्टार्ट -स्टॉप बटन है. इसके अंदर नई स्विफ्ट वाला फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है

कंपटीशन-ertiga का कंप्टीशन सीधे Honda BR-V से होगा। वहीं कीमत की बात करें तो अर्टिगा 7 लाख से 11लाख के बीच होगी।