23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों के दिलों को चुराने 3 मार्च को आ रही है 9 गियरों वाली ये खूबसूरत कार, लग्जरी फीचर्स से बनाएगी दीवाना

Mercedes Maybach S-class को कंपनी दो वेरिएंट्स के साथ बाजार में उतारेगी। इस कार में पावरफुल इंजन के साथ ही 9 ऑटामेटिक गियर भी दिए गए हैं। कार का केबिन इतना लग्जरी और स्पेसियस है कि लांग ड्राइव को भी ये शार्ट जर्नी में बदलने का मद्दा रखती है। इसके सीट्स में मसाज, ट्चस्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
mercedes-maybach-s-class-amp.jpg

Mercedes Maybach S-class

जर्मनी की प्रमुख लग्ज़री वाहन निर्माता कंपनी Mercedes Benz नई मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास 3 मार्च को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। पिछले-जेनरेशन मॉडल की तरह, नया Maybach S-class तकरीबन 180 मिमी लंबे व्हीलबेस और इससे भी अधिक आलीशान केबिन के साथ नए पेश की जाएगी। ये नई कार कंपनी के V223 S-class पर बेस्ड है। इस कार में कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया जा रहा है जो इसे सेग्मेंट मेंं दूसरों के मुकाबले काफी बेहतर बनाते हैं।

पिछले मॉडल की ही तरह, नई मेबैक एस-क्लास लुक्स के मामले में स्टैंडर्ड एस-क्लास से बहुत दूर नहीं है। लंबे व्हीलबेस और बड़े रियर डोर के अलावा, लक्ज़री लिमोसिन में कई मेबैक विशिष्ट कॉस्मेटिक ट्विक्स दिए गए हैं, जिनमें सिग्नेचर मेबैक ग्रिल, शानदार व्हील डिज़ाइन, अतिरिक्त क्रोम और सी-पिलर पर Maybach लोगो दिया गया है।

जहां तक केबिन के डिज़ाइन की बात है तो Maybach को विशिष्ट अपहोल्स्ट्री के साथ इन-लाइन किया गया है। इसमें टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ट्रिम इंसर्ट और ग्राफिक्स भी मिलते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे 4 सीट लेआउट के साथ पेश करेगी। अन्य फीचर्स के तौर पर इस कार में पावर्ड रियर सीट्स, सीट मसाज और को-ड्राइवर साइड पर स्ट्रेच आउट करने के लिए एक बॉस मोड दिया गया है। यानी सीट पर बैठे-बैठे ही ड्राइवर और को-ड्राइवर को मसाज की भी सुविधा मिलेगी।

कैसा होगा Maybach S-class का इंजन:

ग्लोबल मार्केट के ही तर्ज पर कंपनी इस कार को दो वेरिएंट्स के साथ पेश कर सकती है, जिसमें S 580 और S 680 शामिल हैं। इस कार के S580 वेरिएंट में कंपनी 4.0 लीटर की क्षमता का V8 इंजन दिया गया है, जो कि 503hp की पावर और 700Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस है जो कि इसे अतिरिक्त 20hp की पावर देता है। वहीं S 680 वेरिएंट में कंपनी ने 6.0 लीटर की क्षमता का V12 इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 612hp की पावर और 900Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों इंजन की ख़ास बात ये है कि, ये 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी S 580 को स्थानीय रूप से असेंबल कर सकती है, जिसे चाकन स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि क्या मॉडल को स्थानीय रूप से शुरू से ही असेंबल किया जाएगा या प्रारंभिक इकाइयों के साथ CBU यूनिट के तौर पर आयात किया जाएगा। वहीं S 680 वेरिएंट को कंपनी पूरी तरह से कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के साथ इम्पोर्ट कर सकती है। हालांकि लॉन्च से पहले इस कार की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस कार को 2 करोड़ रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है।