
सस्ती कारों की छुट्टी कर देगी Nissan की ये शानदार कार, शानदार सेफ्टी फीचर्स से है लैस
नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी निसान ने अपनी मशहूर हैचबैक कार माइक्रा का स्पोर्टी और दमदार अवतार लॉन्च कर दिया है। बता दें कि पुरानी माइक्रा के हिसाब से नई कार ज्यादा स्मार्ट और हाईटेक है, ऐसे में इसके लॉन्च होने से अब भारत में कई अन्य हैचबैक कारों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। आपको बता दें कि इस कार की कीमत को बेहद कम रखा गया है जिससे आम इंसान इसे आसानी से खरीद सकते हैं।
बता दें कि माइक्रा को दुनियाभर में पसंद किया जाता है, ऐसे में अब इसके नए अवतार को भी भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। माइक्रा का नया अवतार बेहद स्पोर्टी और स्टाइलिश है साथ ही ये इंटैलिजेंट तकनीक से भी लैस है जिससे यह कार और भी ख़ास बन जाती है।
निसान माइक्रा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इस कार में आपको दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिनमें से एक 2 लीटर पैट्रोल इंजन जिसके साथ है दुनिया भर में मशहूर एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी (कॉन्टिनुअस्ली वैरियेबल ट्रांसमिशन) और 1.5 लीटर डीज़ल जिसके साथ है 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ग्राहकों को मिलेगा। इसके अलावा नई माइक्रा में आपको डुअल एयरबैग, स्पीड वॉर्निंग डिवाइस, स्पीड सेंसिंग, डोर लॉक और ड्राइवर सीट बेेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर भी मिलते हैं जो इसे और ज्यादा स्मार्ट बनाते हैं।
इतनी है कीमत
निसान ने माइक्रा को लॉन्च करने में कीमत का ख़ास ख्याल रखा है। यह कार आम आदमी के बजट में फिट हो जाती है। इस कार के शुरूआती वैरियंट को आप महज 5 लाख में खरीद सकते हैं। ऐसे में ये कार आपकी जेब का बोझ नहीं बढ़ाएगी।
Published on:
09 Aug 2018 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
