13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nissan की नई सस्ती 7 सीटर कार भारत में जल्द होगी लॉन्च! Maruti Ertiga को मिलेगी चुनौती

Nissan 7 Seater MPV: निसान इंडिया(Nissan)अब अपनी नई 7 सीटर MPV को भारत में लॉन्च करने जा रही है। नई निसान 7 सीटर Renault की Triber के प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड होगी। इतना ही नहीं Renault-Nissan की पार्टनरशिप के तहत नए मॉडल में इंजन शेयर करेगी।

2 min read
Google source verification
nissan_mpv.jpg

Nissan 7 Seater MPV: निसान इंडिया(Nissan)अब अपनी नई 7 सीटर MPV को भारत में लॉन्च करने जा रही है। नई निसान 7 सीटर Renault की Triber के प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड होगी। इतना ही नहीं Renault-Nissan की पार्टनरशिप के तहत नए मॉडल में इंजन शेयर करेगी। खास बात यह है कि नए मॉडल में कंपनी की ही Magnite के डिजाइन की झलक देखने को मिल सकती है। निसान की नई एमपीवी में काफी हद तक Renault Triber के फीचर्स को इस्तेमाल किया जाएगा। माना जा रहा है कि नए मॉडल को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

नई निसान 7-सीटर एमपीवी को दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें एक 1.0 नॉर्मल और दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। इस गाड़ी में 5 स्पीड गियरबॉक्स और CVT की सुविधा मिलेगी।स्पेस की बात करें तो नए मॉडल में ज्यादा लेग रूम मिलेगा और बेहतर स्पेस भी मिलेगा।

सेफ्टी के लिए कार में एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, चाइल्ड सेफ्टी फीचर्स, सीट बेल्ट समेत कई अच्छे फीचर्स मिलेंगे। इस समय देश में कम कीमत वाली 7 सीटर गाड़ियों की डिमांड काफी तेज है और ऐसे में निसान अगर कुछ नया करती है तो कामयाबी जरूर मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: 2 लाख में करें नई Audi Q3 Sportback की बुकिंग, 7 सेकंड्स में पकड़ती है 100km की रफ्तार

Renault Triber

इस समय यह भारत में ट्राइबर सबसे सस्ती एमपीवी है जिसकी एक्स-शो रूम कीमत 6.33 लाख से शुरू होती है और ऐसे में यह माना जा रहा है कि निसान के नए मॉडल की कीमत थोड़ी कम हो सकती है। खैर Triberमें दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलते हैं। इसके एक वेरिएंट में 1 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड इंजन दिया गया है, जो कि 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

वहीं दूसरे वेरिएंट में 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि ज्यादा पावरफुल है। ये इंजन 100PS की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं। इस कार की सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें तीसरी पंक्ति में डिटैचेबल सीट्स दिए गए हैं, जिसे हटाने के बाद कार के पिछले हिस्से में 625 लीटर का शानदार लगेज स्पेस मिलता है। इस स्पेस में आप अपनी जरूरत की तकरीबन हर सामान को रख सकते हैं।