
महंगी कारों की छुट्टी करने आ रही है Santro, इस शानदार फीचर के साथ होगी लॉन्च
नई दिल्ली: अगले महीने हुंडई की नई सैंट्रो (AH2- कोड नेम) लॉन्च होने वाली है । हालांकि कंपनी ने ऑफिशियली इस कार के नाम को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन फिर भी उम्मीद है कि इस कार का नाम सैंट्रो ही होगा। क्योकिं ज्यादा वोट इसी नाम को मिल रहे हैं।
यही वजह है कि उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में बंद हो चुकी सैंट्रो कार की वापसी होने जा रही है इसके साथ ही खबर ये भी है कि इस कार में एक खास फीचर भी शामिल होगा। आइये जानते हैं इस फीचर के बारे में...
ये होगा नया फीचर- नई सैंट्रो में वैसे तो कई नए और अच्छे फीचर्स के मिलने की उम्मीद है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें 5.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम से लैस किया जा सकता है। आपको मालूम हो कि इस नई यूनिट को सबसे पहले फेसलिफ्ट एंलाट्रा में लगाया गया था और यह पुराने 5.0 इंच सिस्टम से काफी फ़ास्ट है। ये पुरानी यूनिट हुंडई क्रेटा और वरना के बेस वेरिएंट में भी लगी हुई है। खास बात यह है कि इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है।
खबरों की माने तो नई सैंट्रो ग्रैंड आई 10 से सस्ती होगी, और इसकी एक्स-शो रूम कीमत 3.5 लाख रूपए से शुरू हो सकती है। अगर यह कार इस कीमत में आती है तो यह अपने सेगमेंट की बाकी कारों की अच्छी-खासी चुनौती दे सकती है।
इन कारों से होगा मुकाबला- बाजार में आने के बाद सैंट्रो का मुकाबला टाटा टियागो, मारूति सुज़ुकी सेलेरियो और नई वैगन-आर से होगा। अब चूंकि ये कारें भी टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम से लैस हो सकती तो यहां पर इसका प्लस पॉइंट साबित होगा क्योकि इन सभी कारों में से सेलेरियो में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम का नहीं आता जबकि वैगन आर के लेटेस्ट वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Published on:
14 Sept 2018 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
