27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली से पहले Nisaan ने दिया ग्राहकों को तोहफा! पेश की 3 दमदार SUV, जानिये खूबियां

निसान इंडिया (Nissan) ने आज भारत में अपनी 3 एसयूवी मॉडल्स को पेश कर दिया है। कंपनी ने X-Trail, Qashqai और Juke नाम से इन तीनों गाड़ियों को बाजार में उतारा है।

less than 1 minute read
Google source verification
nisaan_india.jpg

जिस तरह भारत में SUV गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है उसे देखने हुए काफी कंपनियां भी इसी सेगमेंट में उतर रही हैं और जो ब्रांड्स पहले ही मौजूद हैं वो भी अब नए-नए मॉडल पेश करने में लगे हैं। ऐसे में अब निसान इंडिया (Nissan) ने आज भारत में अपनी 3 एसयूवी मॉडल्स को पेश कर दिया है। कंपनी ने X-Trail, Qashqai और Juke नाम से इन तीनों गाड़ियों को बाजार में उतारा है।

इससे पहले भी इन गाड़ियों ओ भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इन तीनों मॉडल्स के जरिये कंपनी भारत में अपनी मजबूती को बेहतर बनाये रखना चाहेगी। ये तीनों ही मॉडल ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किये गये हैं। इसलिए इनमें इंजन और सीटिंग कैपेसिटी पर भी पूरा फोकस किया गया है।

निसान अपने चेन्नई प्लांट में इन तीनों SUVs का प्रोडक्शन करेगी। कंपनी को उम्मीद है कि ये तीनों गाड़ियां भारतीय कार बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगी, और इसलिए इन तीनों पर काफी तेजी से काम किया जा रहा है। कंपनी जल्द ही भारतीय कार बाजार में इन्हें लॉन्च कर सकती है क्योंकि अभी सिर्फ इन्हें दिखाया गया है।

कंपनी के मुताबिक एक बार परीक्षण पूरा हो जाने के बाद X-Trail को पहले बिक्री के लिए पेश किया जाएगा, उसके बाद अन्य मॉडलों को पेश किया जाएगा। कंपनी की X-Trail एक प्रीमियम SUV के रूप में आएगी जोकि 5-सीट या 7-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन या 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ विदेशों में पेश किया जाता है।