scriptNissan की इस कार का जलवा, मात्र 8 दिन में बनाया इतनी गाड़ियां बेचने का रिकॉर्ड | Nissan kicks has proved best selling car in recent days | Patrika News

Nissan की इस कार का जलवा, मात्र 8 दिन में बनाया इतनी गाड़ियां बेचने का रिकॉर्ड

locationनई दिल्लीPublished: Feb 11, 2019 11:25:52 am

Submitted by:

Pragati Bajpai

इसके अलावा 4 एयरबैग्स, हिल होल्ड, एबीएस, ईबीडी, निसान कनेक्ट एप, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, 17 इंच अलॉय व्हील्स, ऑटो एसी, 100 किग्रा की कैपेसिटी वाला रूफ रेल्स दिया गया है।

nissan kicks

Nissan की इस कार का जलवा, मात्र 8 दिन में बनाया इतनी गाड़ियां बेचने का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: कोई भी प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च होता है तो उसकी बिक्री से इस बात का अंदाजा लगाया जाता है कि प्रोडक्ट सक्सेसफुल है या नहीं। इस लिहाज से देखा जाए तो हाल ही में लॉन्च हुई Nissan Kicks को सफल कहा जा सकता है। दरअसल 23 जनवरी को लॉन्च हुई इस कार मात्र 8दिन में हजारों की संख्या में लोग खरीद चुके हैं। स्पष्ट आंकड़ों की बात करें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि किक्स को मात्र 8 दिनों में 1,370 ग्राहक मिले। जनवरी महीनें में भारतीय बाजार में किक्स एसयूवी की कुल 1,370 इकाइयां बेची।

ये आंकड़े इसलिए ज्यादा लग रहे हैं क्योंकि किक्स एक हाई मेंटीनेंस कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसकी शोरूम कीमत 9.50 लाख रूपए है। किक्स वर्तमान में पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है। चलिए आपको बताते हैं किक्स की कुछ खास बातें जिसकी वजह से लोग धड़ल्ले से इस कार को खरीद रहे हैं।

दुनिया की सबसे सस्ती बाइक मार्केट, मात्र 15000रुपए में मिल जाती है बुलेट से लेकर पल्सर तक

निकास किक्स की लंबाई 4384 एमएम, चौड़ाई 1813 एमएम और ऊंचाई 1656 एमएम है। वहीं इसका व्हीलबेस 2673 एमएम है। किक्स में एच4के 4 सिलेंडर 1.5 लीटर 1498सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 106 पीएस की पॉवर और 142 एनएम का टॉर्क देता है।

निसान किक्स में पहली बार 360 डिग्री का डिस्प्ले का फीचर दिया गया है। वहीं डेशबोर्ड पर 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये फीचर 30 लाख की महंगी कारों में ही आते हैं। इसके अलावा 4 एयरबैग्स, हिल होल्ड, एबीएस, ईबीडी, निसान कनेक्ट एप, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, 17 इंच अलॉय व्हील्स, ऑटो एसी, 100 किग्रा की कैपेसिटी वाला रूफ रेल्स दिया गया है।

वहीं डीजल वेरियंट के9के 4 सिलेंडर 1.5 लीटर 1461सीसी का इंजन दिया गया है, जो 110 पीएस की पॉवर और 240 एनएम का टॉर्क देता है। पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। वहीं इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का फीचर नहीं दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो