20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nisaan की इस सबसे सस्ती SUV को जमकर खरीद रहे हैं ग्राहक! एक लाख गाड़ियों का प्रोडक्शन किया हासिल

Nissan Magnite: निसान ने अपनी 1,00,000वीं मैग्नाइट के मैन्युफैक्चर की घोषणा की है। मैग्नाइट कंपनी की किफायती सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। निसान ने हाल ही में मैग्नाइट के सभी वेरिएंट्स में BS6 स्‍टेज 2 आरडीई कंप्लायंट वर्जन को शामिल करने के साथ ही सेगमेंट में बेस्ट सेफ्टी फीचर्स और ग्लोबल एनकैप 4.0 रेटिंग पेश की है।

2 min read
Google source verification
nissan_india.jpg


Nissan Magnite achieves 100,000 production: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (NMIPL) ने अपनी 1,00,000वीं मैग्नाइट के मैन्युफैक्चर की घोषणा की है। मैग्नाइट कंपनी की किफायती सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे जापानी कंपनी निसान की इंडियन यूनिट निसान मोटर इंडिया ने ‘मेक-इन-इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ विजन के साथ पेश किया है। अब यह गाड़ी बहुत सारे ग्राहकों के लिए फेवरेट ऑप्शन बन चुकी है। निसान ने हाल ही में मैग्नाइट के सभी वेरिएंट्स में BS6 स्‍टेज 2 आरडीई कंप्लायंट वर्जन को शामिल करने के साथ ही सेगमेंट में बेस्ट सेफ्टी फीचर्स और ग्लोबल एनकैप 4.0 रेटिंग पेश की है।



निसान मोटर इंडिया ने चेन्नई में अपने सहयोगी संयंत्र (RNAIPL) से अपनी 1,00,000वीं कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट (Magnite) के विनिर्माण की घोषणा की। निसान मैग्नाइट काफी पॉपुलर मॉडल और लगातार ग्राहकों को पसंद आ रही है, लॉन्च से लेकर अब तक इसकी बिक्री की रफ़्तार लगातार बढ़ रही है। कंपनी ने इसे निसान मोटर इंडिया ने ‘मेक-इन-इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ विजन के साथ पेश किया है। Magnite की वजह से निसान की बिक्री में काफी बेहतर ग्रोथ दर्ज हुई है। जापान में डिज़ाइन की गई और भारत में बनाई गई मैग्नाइट को दिसंबर, 2020 में लॉन्च किया गया था। अब यह गाड़ी बहुत सारे ग्राहकों के लिए पसंदीदा विकल्प बन चुकी है।


निसान मैग्नाइट एक ग्लोबल मॉडल है और इसका निर्यात फिलहाल 15 वैश्विक बाज़ारों में किया जाता है। हाल ही में इसे सेशेल्स, बांग्लादेश, यूगांडा और ब्रूनेई में भी लॉन्च किया गया है। निसान मोटर इंडिया ने अपने चेन्नई संयंत्र से 10 लाख से अधिक वाहनों का निर्यात 108 देशों में किया है। इनमें न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और मध्य-पूर्व, यूरोप, लैटिन अमेरिका, दक्षिण-पूर्व एशिया, सार्क, सब सहारा और अफ्रीकी क्षेत्र के देश शामिल हैं।


निसान मोटर इंडिया को हाल ही में मुख्य आयुक्त, सीमा शुल्क के चेन्नई कार्यालय द्वारा भारत से किए जाने वाले निर्यात में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया जिससे "मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड" के प्रति प्रतिबद्धता का पता चलता है। निसान ने हाल में अपने सभी वेरिएंट्स में, BS6 स्‍टेज 2 आरडीई-अनुपालक वर्ज़न को शामिल करने के अलावा अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ सुरक्षा फीचर्स और GNCAP 4.0 रेटिंग भी पेश की है, जिससे इसका मूल्‍यवर्धन हुआ है।




इस मौके राकेश श्रीवास्तव ( मैनेजिंग डायरेक्टर, निसान मोटर इंडिया) ने कहा, "बिग, बोल्‍ड और ब्‍युटिफुल निसान मैग्नाइट ने भारतीय बाज़ार में आकर खेल बदल दिया है। 1,00,000वीं मैग्नाइट का विनिर्माण, ग्राहकों को बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध कराने के निसान ब्रैंड के वादे का प्रमाण है। इसके साथ ही, सुरक्षा और जबरदस्त ग्राहक सेवा इसे वैश्विक उत्पाद बनाते हैं। निसान में हम सिर्फ गाड़ियां नहीं बनाते हैं - हम प्रोडक्ट इनोवेशन, खास तरह की टैक्नोलॉजी के इस्तेमाल और ग्राहकों की संतुष्टि के दम पर यातायात का भविष्य बना रहे हैं।"