
Nissan Magnite ready to hit Indian Roads as offical price launch on Dec 2
नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से निसान मैग्नाइट कई वजहों से सुर्खियों में छाई रही है, लेकिन जापानी कार निर्माता की ओर से यह अब बाजार को हथियाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस साल के समापन के साथ ही भारतीय कार बाजार में यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी अब कदम रखने वाली है और बुधवार 2 दिसंबर को इसकी कीमतों का खुलासा किया जाएगा।
इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट ने हाल के वर्षों में किआ सोनट और टोयोटा अर्बन क्रूजर के लॉन्च के साथ काफी हलचल देख ली है। हालांकि मैग्नाइट को इन दोनों के साथ-साथ मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा KUV300 जैसी पारंपरिक दिग्गजों के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।
निसान मैग्नाइट अपने आप में शानदार विकल्प प्रदान करती है। इनमें स्टाइलिश लुक से लेकर फीचर से भरे केबिन तक, सुरक्षा हाइलाइट्स से लेकर इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस तक शामिल हैं। यानी कंपनी ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में आकर्षक ढंग और बारीकी से ध्यान दिया है और फिर इस क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए सम्मोहन और चुनौती दोनों पेश करनी हैं। निसान खुद और मैग्नाइट दोनों को इन मामलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बैकअप दे रही रही है।
भारतीय कार बाजार में मुख्य फोकस के साथ मैग्नाइट को डिजाइन और इंजीनियर किया गया है। यह कार दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में पेश की जाएगी, जिसमें एक 1.0-लीटर और एक 1.0-लीटर टर्बो इंजन हैै। मैग्नाइट प्रदर्शन के साथ एक स्टाइलिश पैकेज पेश करने का दावा कर रही है। XTronic CVT ट्रांसमिशन विकल्प के सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करने की संभावना है।
मैग्नाइट अपने विशाल केबिन को संभावित खरीदारों के साथ जुड़ने के लिए देख रही है, जबकि निसान लॉन्च के वक्त एक वैकल्पिक टेक पैक की पेशकश करेगी। एक अतिरिक्त कीमत पर मिलने वाले इस पैक में एंबिएंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर, पडल लाइट और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
हालांकि, मैग्नाइट का तुरुप का इक्का इसकी कीमत हो सकती है। लीक दस्तावेजों के अनुसार निसान की शुरुआती कीमत 5.50 लाख से 9 लाख तक होगी। इससे यह स्पष्ट रूप से पता चलता है कि अगर ऐसा सच हुआ तो मैग्नाइट अपने अधिकांश प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देगी।
Updated on:
01 Dec 2020 07:33 pm
Published on:
01 Dec 2020 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
