Published: Apr 21, 2022 06:43:47 am
Bani Kalra
जापानी कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने भारत में अपने डैटसन (Datsun) ब्रांड को बंद करने की घोषणा कर दी है।
जापानी कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने भारत में अपने डैटसन (Datsun) ब्रांड को बंद करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि Datsun Redi-GO का प्रोडक्शन चेन्नई प्लांट (रेनो निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) में बंद हो गया है। लेकिन जब तक इस मॉडल का स्टॉक हमारे पास रहेगा इसकी बिक्री जारी रहेगी। इससे पहले अक्टूबर 2019 में, निसान रूस और इंडोनेशिया में परिचालन बंद करने के बाद वैश्विक स्तर पर डैटसन ब्रांड को चरणबद्ध करने की योजना बना रहा था। नवीनतम निर्णय के साथ, डैटसन का भारत में परिचालन 9 साल के कार्यकाल के बाद समाप्त हो गया है। निसान ने पुष्टि की कि उसका ब्रांड रेडी-गो अपने गो और गो प्लस मॉडल की तरह उत्पादन से बाहर हो गया है।