scriptNissan stops production of Datsun brand in India | Nissan ने भारत में बंद किया Datsun ब्रांड का प्रोडक्शन, ये है असली वजह | Patrika News

Nissan ने भारत में बंद किया Datsun ब्रांड का प्रोडक्शन, ये है असली वजह

Published: Apr 21, 2022 06:43:47 am

Submitted by:

Bani Kalra

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने भारत में अपने डैटसन (Datsun) ब्रांड को बंद करने की घोषणा कर दी है।

 

datsun_died.jpg

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने भारत में अपने डैटसन (Datsun) ब्रांड को बंद करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि Datsun Redi-GO का प्रोडक्शन चेन्नई प्लांट (रेनो निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) में बंद हो गया है। लेकिन जब तक इस मॉडल का स्टॉक हमारे पास रहेगा इसकी बिक्री जारी रहेगी। इससे पहले अक्टूबर 2019 में, निसान रूस और इंडोनेशिया में परिचालन बंद करने के बाद वैश्विक स्तर पर डैटसन ब्रांड को चरणबद्ध करने की योजना बना रहा था। नवीनतम निर्णय के साथ, डैटसन का भारत में परिचालन 9 साल के कार्यकाल के बाद समाप्त हो गया है। निसान ने पुष्टि की कि उसका ब्रांड रेडी-गो अपने गो और गो प्लस मॉडल की तरह उत्पादन से बाहर हो गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.