
प्रतिकात्मक तस्वीर: Nissan MPV
जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान भारतीय बाजार में एक किफायती 7-सीटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खब़र आ रही है कि ये नई एमपीवी कार Renault Triber पर बेस्ड होगी और इसे कम से कम कीमत में पेश किया जाएगा। इससे ये साफ है कि ये एमपीवी CMF-A प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाने वाली मॉडिफाइड कार होगी।
इसी प्लेटफॉर्म पर निसान मैग्नाइट, रेनो ट्राइबर और किगर को भी तैयार किया गया है। ग्लोबल मार्केट में ये ज्वाइंट वेंचर एक दूसरे अपने व्हीकल प्लेटफॉर्म साझा करने के साथ ही एक जैसे मॉडलों को भी पेश करता रहा है। हालांकि अभी इस नई एमपीवी के नाम इत्यादि के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन माना जा रहा है कि ये नई एमपीवी भी सुरक्षा के मामले में बेहतर होगी और इसे भी Triber की ही तरफ ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिलने की उम्मीद है।
टीमबीएचपी में छपी रिपोर्ट के अनुसार, Nissan की आने वाली इस नई 7-सीटर कार में ट्राइबर वाले 1.0 लीटर की क्षमता के नेचुरल एस्पायर्ड इंजन और मैग्नाइट का 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। ये एमपीवी मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारी जाएगी।
तेजी से मशहूर हो रही हैं 7-सीटर कारें:
इंडियन मार्केट में ज्यादा सीटिंग कैपिसिटी और बेहतर स्पेस वाली कारों की डिमांड हमेशा से रही है। एमपीवी सेग्मेंट में Maruti Ertiga, Datsun Go Plus और Renault Triber जैसे मॉडल मौजूद हैं। अब ग्राहकों को इस सेग्मेंट में एक और बेहतर विकल्प मिलने की उम्मीद है। फिलहाल अभी इस आने वाली कार के बारे में इतनी ही जानकारी मिल सकी है। आप बस बने रहिए हमारे साथ, हम आपको इस कार जुड़ी हर अपडेट से अवगत कराते रहेंगे।
Updated on:
02 Dec 2021 07:24 pm
Published on:
02 Dec 2021 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
