
चमकदार पेंट देखकर ना खरीदें सेकेंड हैंड कार, इस हिस्से को देखकर जानें असल हालत
नई दिल्ली: आजकल लोग महंगी कारों पर लाखों खर्च करने की जगह सेकेंड हैंड कार खरीदना बेहतर समझते हैं। दरअसल सेकेंड हैंड कार को आप उस कार के असल दाम से बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं साथ में इसमें अपने हिसाब से जरूरी बदलाव भी कर सकते हैं। लेकिन हर बार आपको अच्छी सेकेंड हैंड कार नहीं मिलती है। कभी-कभार लोग गलत जानकारियां देकर अपनी कार बेच देते हैं ऐसे में आपको अगर कार के बारे में जानकारी नहीं है तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको कार के ऐसे हिस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप सेकेंड हैंड कार की असल हालत जान सकते हैं।
टायर: कभी अगर आप सेकेंड हैंड कार खरीदने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि अगर कार के टायर बिलकुल नए लग रहे हों तो समझ जाएं कि कार के मालिक ने उन्हें बेचने के इरादे से बदलवाया है और हो सकता है कार की असल हालत को छिपाने के लिए ऐसा किया गया है। ऐसे में कार को जांच परखकर ही खरीदने का फैसला करें।
इंजन की आवाज: जब आप कार खरीदने के लिए बायर के पास जाएं तो सबसे पहले कार के बोनट को खोलकर इंजन को स्टार्ट करके उसकी आवाज जरूर सुनें, इसके अलावा काफी देर तक इंजन को चलाकर रखें। ऐसा करने से आप इंजन की असल हालत के बारे में जान सकते हैं।
मैट हटाकर मेटल चेक करें: जब भी आप सेकेंड हैंड कार खरीदें तो कार के अंदर जाकर मैट हटाकर उसके लोहे की जांच करें, कभी कभार नया पेंट करवाने के बावजूद यहां पर पुराना जंग मौजूद रहता है ऐसे में आप जान सकते हैं कि कार कितनी पुरानी है।
लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएं कार: आखिर में आप इस कार को लॉन्ग ड्राइव पर जरूर ले जाएं, ऐसा करके आप उसके हर हिस्से की जांच कर सकते हैं और आपको कार की असल कंडीशन पता चल जाएगी।
Published on:
05 Aug 2018 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
