27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चमकदार पेंट देखकर ना खरीदें सेकेंड हैंड कार, इस हिस्से को देखकर जानें असल हालत

आपको अगर कार के बारे में जानकारी नहीं है तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको कार के ऐसे हिस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप सेकेंड हैंड कार की असल हालत जान सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 05, 2018

second hand cars

चमकदार पेंट देखकर ना खरीदें सेकेंड हैंड कार, इस हिस्से को देखकर जानें असल हालत

नई दिल्ली: आजकल लोग महंगी कारों पर लाखों खर्च करने की जगह सेकेंड हैंड कार खरीदना बेहतर समझते हैं। दरअसल सेकेंड हैंड कार को आप उस कार के असल दाम से बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं साथ में इसमें अपने हिसाब से जरूरी बदलाव भी कर सकते हैं। लेकिन हर बार आपको अच्छी सेकेंड हैंड कार नहीं मिलती है। कभी-कभार लोग गलत जानकारियां देकर अपनी कार बेच देते हैं ऐसे में आपको अगर कार के बारे में जानकारी नहीं है तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको कार के ऐसे हिस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप सेकेंड हैंड कार की असल हालत जान सकते हैं।

महज 2.50 लाख के बजट में ये 4 धाकड़ कारें खरीद सकते हैं आप, बेहतरीन फीचर्स से होती हैं लैस

टायर: कभी अगर आप सेकेंड हैंड कार खरीदने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि अगर कार के टायर बिलकुल नए लग रहे हों तो समझ जाएं कि कार के मालिक ने उन्हें बेचने के इरादे से बदलवाया है और हो सकता है कार की असल हालत को छिपाने के लिए ऐसा किया गया है। ऐसे में कार को जांच परखकर ही खरीदने का फैसला करें।

इंजन की आवाज: जब आप कार खरीदने के लिए बायर के पास जाएं तो सबसे पहले कार के बोनट को खोलकर इंजन को स्टार्ट करके उसकी आवाज जरूर सुनें, इसके अलावा काफी देर तक इंजन को चलाकर रखें। ऐसा करने से आप इंजन की असल हालत के बारे में जान सकते हैं।

मैट हटाकर मेटल चेक करें: जब भी आप सेकेंड हैंड कार खरीदें तो कार के अंदर जाकर मैट हटाकर उसके लोहे की जांच करें, कभी कभार नया पेंट करवाने के बावजूद यहां पर पुराना जंग मौजूद रहता है ऐसे में आप जान सकते हैं कि कार कितनी पुरानी है।

Honda City और Creta जैसी कारों की छुट्टी कर देगी Tata की ये सस्ती स्पोर्ट्स कार

लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएं कार: आखिर में आप इस कार को लॉन्ग ड्राइव पर जरूर ले जाएं, ऐसा करके आप उसके हर हिस्से की जांच कर सकते हैं और आपको कार की असल कंडीशन पता चल जाएगी।