
अब 150 रूपए से कम में पूरा करें अपना कार का सपना, यहां जानें क्या है पूरी प्रोसेस
नई दिल्ली: कार में अपनी पूरी फैमिली को साथ बिठाकर बाहर जानें का अहसास ही अलग होता है। लेकिन ये सपना भी कई लोगों के लिए सपना ही होता है क्योंकि लाखों रुपए की कार खरीदना अभी भी सबके लिए पॉसिबल नहीं होता। अगर आप भी पैसों की तंगी की वजह से अपना ये सपना पूरा नहीं कर पाए हैं तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंंगे कि महज 143 रूपए हर दिन बचाकर आप अपना कार खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं।
मान लीजिए आप रेनो की कार क्विड को खरीदने का मन बना रहे हैं। अब कार की एक्स शोरुम कीमत है 2.67 लाख रुपए है। अब अगर आप इस कार को मात्र 143 रुपए में पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसका 20 प्रतिशत कंपनी में जमा करना होगा जो कि करीब 50 से 53 हजार रुपए बैठता है। इसके बाद आपकी कार की कीमत बचती है लगभग 2 लाख रुपए जिसे आप बैंक से लोन करा सकते हैं।
लगभग सभी बैंक कार के लिए अलग-अलग interest rate पर 1-7 साल तक के लिए लोन देते हैं । आमतौर पर आजकल 9 प्रतिशत से 13 प्रतिशत तक interest rate पर लोन मिल जाता है। 9 फीसदी के हिसाब से 7 साल के लिए लोन लेने पर आपको EMI चुकाने के लिए हर दिन 150 रूपए से कम रूपए बचाने होंगे। जो कोई भी आदमी आसानी से बचा सकता है।
इस तरह से कार खरीदने के लिए आपके पास रेनो क्विड के अलावा ऑल्टो, डैटसन रेडी गो, टाटा टियागो, डैटसन गो जैसी कारों के ऑप्शन भी होंगे और इसमें आपको emi कमोबेश उतनी ही पड़ेगी।
Published on:
03 Dec 2018 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
