
अब स्कोडा के प्लांट में बनेगी फॉक्सवैगन की गाड़ियां, जानें पूरी खबर
नई दिल्ली: अब ये साफ तौर पर पता चल चुका है कि भारत में फॉक्सवैगन ग्रुप की गाड़ियां स्कोडा बनाएगी। स्कोडा को भी इस बात की जानकारी दे दी गई है और कंपनी फॉक्सवैगन के इस फैसले से काफी उत्साहित है।
स्कोडा के सीईओ Bernhard Maier ने कहा कि "फॉक्सवैगन ग्रुप ने हमें इस काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ काम सौंपा है और इस जिम्मेदारी के साथ ही वोक्सवैगन ग्रुप के प्रबंधन ने बता दिया है कि वो स्कोडा टीम की विशेषज्ञता पर कितना विश्वास करते हैं।"
‘India 2.0 Project' के तहत स्कोडा को इंडिया-स्पेसिफिक MQB A0-IN सब-कॉम्पैक्ट प्लेटफॉर्म के विकास की जिम्मेदारी संभालनी है और इस प्रोजेक्ट को आगे लेकर जाना है। बता दें कि फॉक्सवैगन ने ये पहले ही अनाउंस कर दिया है कि भारत के लिए बनने वाले उसकी अगली सभी कारें MQB प्लेटफॉर्म पर ही बनेंगी।
स्कोडा इन प्रोजेक्ट को डेवलेप करने के लिए फॉक्सवैगन के चाकण प्लांट का उपयोग करने वाली है, जो कि महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है। इस प्लांट में फिलहाल स्कोडा रैपिड, फॉक्सवैगन एमियो, पोलो और वेंटो जैसी गाड़ियों का निर्माण किया जाता है।
स्कोडा ने टारगेट रखा है कि 2020 तक MQB प्लेटफॉर्म पर भारत में वह अपनी एसयूवी कार लॉन्च कर देगा। इस नई एसयूवी को हुडई क्रेटा जैसी कारों को टक्कर देने के लिए डेवलप किया जा रहा है। जो नई एसयूवी बनाई जाएगी वो Vision X SUV कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगी।
Vision X SUV कॉन्सेप्ट को हाल ही में इंटरनेशनली शोकेस किया गया था। हालांकि कार के फीचर्स और स्टाइलिंग भारतीयों के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किए जाएंगे। ये बिल्कुल इंडिया-स्पेसिफिक होगी।
MQB प्लेटफॉर्म का उपयोग कर स्कोडा और फॉक्सवैगन दोनों कंपनियां अपनी कारें बनाएंगी। इस प्लेटफॉर्म में कई समानताएं हैं जो कि दोनों कंपनियों की कारों के लिए लाभदायक होंगी और इससे कारों की लागत मूल्य में भी कमी आएगी।
Published on:
23 Jun 2018 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
