
off road cars in india
जयपुर। पहाड़ी क्षेत्र पर चढऩा हो या फिर रेत को पार करना हो। ये एेसे व्हीकल्स हैं, जो ऑफ-रोड पर भी आसानी से चल सकते हैं। इन्हें पक्की सड़कों की जरूरत नहीं पड़ती। एडवेंचर लवर्स इन लग्जरी व्हीकल्स को काफी पसंद करते हैं। इंडिया के बेस्ट ऑफ-रोड व्हीकल्स पर एक नजर...
महिन्द्रा थार सीआरडीई
सीसी- 2498
बीएचपी- 105
केजीएम- 25.1
कीमत- 7.55 लाख रुपए
यदि आप बेसिक ऑफ रोडर लेना चाहते हैं, तो महिन्द्रा थार इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके टॉप पर स्टील की बॉडी है। दूसरी गाडिय़ों की तुलना में सीआरडीई में ज्यादा आराम और अन्य खूबियों के अलावा इसका बाहर व अंदर का डेकोर काफी अट्रैक्टिव है। यह पांच कलर्स में उपलब्ध है। थार के इस मॉडल में सीट्स को और कम्फर्टेबल बनाया गया है। इसमें लॉकेबल ग्लोव बॉक्स, चॉर्जिंग पॉइंट जैसे कई फीचर्स भी दिए गए हैं।
मर्सडीज-बेंज एमएल 350 सीडीआई
सीसी- 2997
बीएचपी- 254
केजीएम- 63.1
कीमत- 70.02 लाख
पावरफुल मर्सडीज-बेंज एमएल 350 सीडीआई भी यूथ को अट्रैक्ट कर रही है। इंडिया में इसे पसंद करने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। ऑफ रोड कैपेसिटी की इस कार का सबसे अहम फीचर इसकी अल्ट्रा टॉर्की मोटर है, जो इसे सॉलिड बनाती है। यह दिखने में भी लग्जरी लुक देती है।
मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट
सीसी- 2477
बीएचपी- 178
केजीएम- 35.6
कीमत- 26.54 लाख
मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट में पांच स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स तो है ही, साथ ही इसमें पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं, जो रीयर व्हील्स को पावर ट्रांसमिट करते हैं। पजेरो स्पोर्ट में 2.5 लीटर का वेरिएबल जियॉमिट्री टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो 350 एनएम का टार्क प्रोड्यूस कर रहा है। यह लगभग 12.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रही है। यह शानदार ऑफ रोडर मानी गई है। खासकर इंडिया के ऑफ रोड ट्रैक पर यह काफी सूटेबल रहती है।
रेनो डस्टर 4डब्ल्यूडी
सीसी- 1461
बीएचपी- 108
केजीएम- 25.2
कीमत- 12.48 लाख
इंडिया में खासतौर पर पसंद की जाने वाली रेनो डस्टर न सिर्फ बजट फ्रैंडली है, बल्कि अपने शानदार फीचर्स के बूते पर लोगों को काफी पसंद भी आ रही है। 4.3 मीटर की डस्टर पहली नजर में ही अद्भुत दिखाई देती है। ह्यूज व्हील क्लीयरेंस और रूफ रेल्स से कार आकर्षक बनी है। सीटों की ऊंचाई ज्यादा है, जिससे बैक, शोल्डर्स को पर्याप्त सहारा मिलता है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट अवेलेबल हैं। यह एसयूवी 2000 से 4000 आरपीएम के बीच बेहतर परफॉर्म करता है। इसका वजन 1308 किलोग्राम है। तीसरे गियर में यह 11.01 सैकंड में 20 से 80 की स्पीड पकड़ती है।
रेंज रोवर
सीसी- 2993/4367/4999
बीएचपी- 245/334/510
केजीएम- 63.7
रेट- 2.27 करोड़ रुपए
ऑफ रोड पर कम्फर्टेबल राइडिंग के लिए रेंज रोवर परफे क्ट मानी जाती है। यह सुपर लग्जरी कार है, जो इन दिनों इंडिया में काफी पसंद की जा रही है। इसीलिए इंडिया में इसका मार्केट लगातार बढ़ रहा है। कार की हाइट शानदार है, जो इसे ऑफ रोड पर चलने के लिए सूटेबल बनाती है। इसके गियर बॉक्स का रेंज भी कम है, जिससे आसानी से रफ रोड पर चल पाती है। लोगों की पसंद को देखते हुए कम्पनी इसके नए मॉडल्स निकाल रही है।
Published on:
24 Aug 2015 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
