
Ola Electric अब अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लेकर चर्चा में है, क्योंकि ओला की नई इलेक्ट्रिक कार को महिंद्रा की डिजाइनर टीम डिजाइन कर सकती है। महिंद्रा की इस टीम ने नई Thar, XUV 500 XUV 700 को डिजाइन किया है। महिंद्रा की आने वाली स्कॉर्पियो (Scorpio) को भी इस टीम ने डिजाइन किया है। महिंद्रा की डिजाइनर टीम को रामकृपा अनन्थन(Ramkripa Ananthan) लीड करती हैं।
ET ऑटो की रिपोर्ट के मुताबिक रामकृपा अनन्थन के नेतृत्व वाले क्रूक्स स्टूडियो ने व्हीकल प्रोजेक्ट्स को डिजाइन करने के लिए Ola Electric के साथ टाइअप किया है। बताया जा रहा है कि डिजाइन फर्म ओला इलेक्ट्रिक के कार प्रोजेक्ट में शामिल हो सकती है। आपको बता दें कि अगले फाइनेंशियल ईयर के आसपास इसका काम शुरू हो सकता है। सोर्स के मुताबिक रामकृपा अनन्थन ने ओला इलेक्ट्रिक के हेड ऑफिस का दौरा अभी हाल ही में किया है। खबरों की मानें तो रामकृपा अनन्थन एक सलाहकार के रूप में Ola Electric में शामिल हुई है।
इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, कंपनी के नए इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट में फर्म शामिल होगी। ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि उसकी पहली इलेक्ट्रिक कार 2023-24 के दौरान शुरू होने वाली है। निस्संदेह ओला इलेक्ट्रिक अनंतन के लंबे दशकों के अनुभव पर आधारित होगी।
कौन हैं रामकृपा अनन्थन ?
रामकृपा अनन्थन (51 वर्षीय) महिंद्रा एंड महिंद्रा में डिजाइन टीम को हेड करती हैं। उनकी टीम में करीब 20 लोग हैं। जोकि महिंद्रा XUV500 , नई XUV700 और Thar को डिजाइन कर चुकी हैं और जल्द लॉन्च होने वाली स्कॉर्पियो को भी डिजाइन किया। रामकृपा अनन्थन ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग BITS पिलानी और IDC स्कूल ऑफ डिजाइनिंग (IIT बॉम्बे) की पढ़ाई की है। अब देखना होगा Ola Electric किस तरह के डिजाइन में आती है और यह क्या ग्राहकों को पसंद आएगी।
Updated on:
04 May 2022 02:01 pm
Published on:
04 May 2022 02:08 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
