निसान की नई और पांचवीं जेनरेशन माइक्रा पहले के वैरिएंट्स से बड़ी, अधिक चौड़ी और काफी अधिक प्रीमियम है। इसमें लेन डिपार्चर वार्निंग, पार्किंग असिस्ट, इमर्जेंसी ब्रेकिंग के साथ ही पर्सनलाइजेशन/ कस्टमाइजेशन ऑप्शंस भी होंगे। शानदार फीचर्स की वजह से यह पहले की भारत में बनी तुलनात्मक रूप से छोटी और सस्ती कारों की तुलना में काफी आगे है। नई कार की मैन्युफैक्चरिंग अलायंस पार्टनर रेनो के सहयोग से रेनो के पेरिस से थोड़ा बाहर स्थित फ्लिंस प्लांट में की जाएगी। फिलहाल यूरोप में ही इसकी बिक्री पर फोकस किया जाएगा, हालांकि बाद में भारत में भी यह लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत 6 से 9 लाख रूपए के बीच रह सकती है।