18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुंडई आई30 और नई माइक्रा समेत जल्द आ रही ये पांच अच्छी कारें

इन कारों को पेरिस मोटर शो में पेश किया गया है तथा जल्द ही मार्केट में लाया जा रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 03, 2016

hyundai i30

hyundai i30

नई दिल्ली। नई कार लेने वालों के लिए यह साल बहुत अधिक पसंद ऑप्शंस वाला रहने वाला है। पेरिस मोटर शो की शुरूआत हो चुकी है जहां पर रोज एक से बढ़कर कार पेश की जा रही है। यहां पर पेश हो रही कारों पर दुनियाभर कार प्रेमियों की नजर है। यह इवेंट 29 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान कुछ ऐसी कारें भी प्रदर्शित की गई जो जल्द ही भारत समेत दुनिया के अन्य मार्केट्स में उपलब्ध होंगी। यहां हम आपको बता रहे हैं उन्हीं में पांच ऐसी ही कारों के बारे में जो देखते ही पसंद आने वाली हैं।

हुंडई आई30
कोरियाई कंपनी हुंडई द्वारा शोकेस आई30 पहली कार है। थर्ड जेनरेशन आई30 आकार में आई20 से बड़ा और डिजाइन में अधिक स्लीक है। इसे वास्तव में प्रीमियम हैचबैक कहा जा रहा है। डीजल और पेट्रोल इंजन में आई30 कई वैरिएंट उपलब्ध होगी। यह पेट्रोल में 1.4 और 1.0 लीटर के साथ ही डीजल में 1.6 लीटर इंजन में भी उपलब्ध होगी। यह कार मैनुअल और ऑटो गीयरबॉक्स दोनों में हैं। इसका सस्पेंशन आई20 से पूरी तरह अलग डिजाइन किया गया है। आई20 की तरह यह भी हैचबैक है। इससे पहले कंपनी ने पहली और दूसरी जेनरेशन की आई10 और आई20 लॉन्च की थी, जो जबर्दस्त तरीके से हिट रही हैं। इन कारों की सफलता से उत्साहित कंपनी को उम्मीद है कि उसकी नई कार को भी वही कस्टमर से वहीं रेस्पॉन्स मिलेगा, जो पहले की कारों को मिला। इस कार की कीमत 8 रूपए 14 लाख रूपए तक हो सकती है।

नई निसान माइक्रा
निसान की नई और पांचवीं जेनरेशन माइक्रा पहले के वैरिएंट्स से बड़ी, अधिक चौड़ी और काफी अधिक प्रीमियम है। इसमें लेन डिपार्चर वार्निंग, पार्किंग असिस्ट, इमर्जेंसी ब्रेकिंग के साथ ही पर्सनलाइजेशन/ कस्टमाइजेशन ऑप्शंस भी होंगे। शानदार फीचर्स की वजह से यह पहले की भारत में बनी तुलनात्मक रूप से छोटी और सस्ती कारों की तुलना में काफी आगे है। नई कार की मैन्युफैक्चरिंग अलायंस पार्टनर रेनो के सहयोग से रेनो के पेरिस से थोड़ा बाहर स्थित फ्लिंस प्लांट में की जाएगी। फिलहाल यूरोप में ही इसकी बिक्री पर फोकस किया जाएगा, हालांकि बाद में भारत में भी यह लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत 6 से 9 लाख रूपए के बीच रह सकती है।

सुजुकी एस-क्रॉस
मारुति-सुजुकी की नई एस-क्रॉस पुराने वर्जन का नया अवतार है। इस कार की लंबाई 15 मिलीमीटर बढ़ाने के साथ ही इसमें कई और फीचर्स जोड़े गए हैं। नई कार कंपैक्ट एसयूवी अधिक और क्रॉसओवर कम लगती है। एस-क्रॉस की वर्तमान वैरिएंट भारतीय बाजार में लगातार अपनी जगह बना रही है, हालांकि बिक्री की संख्या उम्मीद के मुताबिक नहीं है। इसीलिए नए मॉडल में कई और फीचर्स जोड़े गए हैं। इन फीचर्स में बड़ी स्लेटेड ग्रिल, नए व्हील्स, नई हेडलेम्प्स और टेल लेम्प्स शामिल हैं। इसका इंटीरियर भी पहले से बेहतर है। यह कार 1.3 लीटर और 1.6 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। इस कार को 7 से 12 लाख रूपए की कीमत में उतारा जा सकता है।

होंडा सिविक हैचबैक
नई जेनरेशन होंडा सिविक हैचबैक से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं। होंडा अपनी नई सिविक हैचबैक के प्रति बेहद उत्साहित है। नई होंडा सिविक हैचबैक पुरानी कार की तुलना में लंबी है। पेरिस शो में टाइप आर वैरिएंट भी है। कंपनी का सीडान वर्जन जल्द भारत में उपलब्ध होगी, जहां उसे टोयोटा कोरोला, फॉक्सवैगन जेटा, स्कोडा ओक्टेविया और शेवरले क्रूज जैसी गाडिय़ों से प्रतिस्पद्र्धा करनी पड़ सकती है। इस कार की कीमत 12 से 15 लाख रूपए के बीच में रह सकती है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

कार

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग