20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्यौहारी माहौल के चलते पैसेंजर वाहनों की बिक्री में उछाल, सितंबर में बेचीं इतने लाख यूनिट्स

फेस्टिव सीज़न के चलते एक बार फिर देश में पैसेंजर वाहनों (Passenger Vehicles) की बिक्री में उछाल देखने को मिला है। इसी के चलते सितंबर में ज़बरदस्त बिक्री देखने को मिली है।

2 min read
Google source verification
passenger_vehicle_sales.jpg

Passenger Vehicle sales in India

त्यौहारी माहौल में लोगों की शॉपिंग भी बढ़ जाती है। ऐसे में हर चीज़ की बिक्री बढ़ जाती है। पिछले महीने फेस्टिव सीज़न की शुरुआत होने से देश में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में भी उछाल देखने को मिला है। सितंबर के महीने में देशभर में कुल 3,07,389 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस बात की जानकारी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने दी है।


लगभग डबल हुई बिक्री


सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने आज गुरूवार 13 अक्टूबर को ही बिक्री में उछाल की यह जानकारी दी है। विनोद अग्रवाल के अनुसार इस साल सितंबर में पिछले साल सितंबर के मुकाबले लगभग डबल बिक्री हुई है। इतना ही नहीं, वाहनों के प्रोडक्शन में भी 3,72,126 यूनिट्स के उत्पादन के साथ 86% बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।


यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में Electric Vehicle पॉलिसी से 30,000 करोड़ के निवेश की तैयारी, मिलेगी 10 लाख लोगों को नौकरी

डिमांड बढ़ी

कोरोना के बाद से सेमीकंडक्टर चिप्स की शॉर्टेज की वजह से प्रोडक्शन की रफ्तार में पिछले कुछ समय में गिरावट देखने को मिली थी। इस वजह से डिलीवरी में भी देर लगा। हालांकि कोरोना में कमी आने के बाद दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कार मार्केट एक बार फिर कमाल दिखा रहा है और वाहनों की डिमांड भी बढ़ रही हैं। विनोद अग्रवाल ने फेस्टिव सीज़न को डिमांड बढ़ने का श्रेय दिया।

यह भी पढ़ें :- 1100 करोड़ में बिकी थी दुनिया की सबसे महंगी कार, जानिए क्या है खास