13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम बजट वालों का सपना पूरा करती है ये कार, कीमत 3 लाख से भी कम

पहली नौकरी में कार खरीदने का सपना पूरा करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अगर आपका बजट 2.5 लाख से 3 लाख है तो

2 min read
Google source verification
datsun ready go

कम बजट वालों का सपना पूरा करती है ये कार, कीमत 3 लाख से भी कम

नई दिल्ली: कार खरीदना हर इंसान का सपना होता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बजट आपके इस सपने पर ब्रेक लगा देता है। खास तौर पर जब आपने नौकरी करनी शुरू की हो। पहली नौकरी में कार खरीदने का सपना पूरा करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अगर आपका बजट 2.5 लाख से 3 लाख तक है तो हम आपको ऐसी कार बताएंगे जो आपके लिए परफेक्ट हैं। बात चाहे माइलेज की हो या लुक्स, इस कार में आपको वो सबकुछ मिलेगा जिसका सपना आपने देखा होगा।

कंपनी ने उठाया बड़ा कदम, अब ग्राहकों को बेहद ही सस्ते दाम में मिलेगी जगुआर की लग्जरी कार

डैटसन रेडी गो-

दरअसल हम बात कर रहे हैं डैटसन रेडी गो की। रेडी गो हर लिहाज से आपकी पहली कार कहलाने लायक है। शुरूआत करते हैं लुक्स से। डैटसन लुक्स के मामले में काफी इम्पेरसिव लगती है।बाहर से दिखने के अलावा इस कार में सिटिंग स्पेस भी काफी अच्छा है।यह कार 800cc और 1000cc पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। 800cc का ये इंजन बेहद किफायती है और इसकी परफार्मेंस जबरदस्त है। यह इंजन 54bhp की पॉवर देता है और अगर माइलेज की बात करें तो ये कार 1 लीटर पेट्रोल में 25.17किमी चलती है। गर्मियों में इसका एसी इस सेगमेंट की किसी भी दूसरीा गाड़ी से बेहतर परफार्म करता है।

रेस 3 में बॉबी द्योल को मिली इतनी तगड़ी फीस कि खरीद ली करोड़ों की ये आलीशान कार

कीमत-

अब बात करते हैं कीमत की, अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यहां के शोरूम में इसकी कीमत 2.38 लाख से शुरू होती है।

ये हैं कलर ऑप्शन्स-

डैटसन आपको रूबी, ग्रे, व्हाइट, सिल्वर और लाइम जैसे 5 कलर ऑप्शन्स में मिल जाएगी, यानि आपके पास कलर वेरिएंट चूज करने में भी काफी ऑप्शंस होंगे।

आपकी कबाड़ा कार आपको बनाएगी लखपति, बस करना होगा ये काम

ये भी पढ़ें

image