
हाल ही में संपन्न हुए जेनेवा मोटर शो 2018 में इटैलियन कार निर्माता कंपनी पिनिनफेरिना ने एक ऐसी इलैक्ट्रिक कार को शोकेस किया है जो कि आॅल व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करती है। इसके साथ ही यह कार 800 kW की पावर जनरेट करती है। मार्केट में यह कार HK GT नामक से जानी जाएगी।
कंपनी ने इस इलैक्ट्रिक कार में 38-kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया है जो कि एक बार फुल चार्ज करने पर 160 किलोमीटर का सफर पूरा कर सकती है। इस कार को जो चीज सबसे खास बनाती है वो है इसमें दिए गए गुल-विंग डोर्स जो ऊपर की ओर खुलते हैं।
इलैक्ट्रिक कार होने के बावजूद यह कार रफ्तार के मामले में किसी तरह का कोई समझौता नहीं करती है। यह महज 2.7 सेकेंड समय में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम स्पीड 350 km/h है। इस कार की कीमत के बारे में अभी कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
जेनेवा मोटर शो में फ्लाइंग कार बनाने वाली कंपनी पाल-वी ने अपनी पहली उड़ने वाली कार के प्रोडक्शन मॉडल पेश किया है। कंपनी ने इस उड़ने वाली कार का नाम लिबर्टी रखा है। यह कार उड़ने वाली कारों की दुनिया में एक ऐतिहासिक कदम है। कंपनी ने इस कार की प्री-बुकिंग लेना शुरु कर दिया है। इसका बुकिंग अमांउट लगभग 6 लाख 50 हज़ार रुपए है।
पाल-वी लिबर्टी कार में दो लोग सफर कर सकते है। यह फ्लाइंग कार 910 किग्रा भार के साथ टेकऑफ हो सकती है। इसकी बैगेज क्षमता 20 किग्रा है और फ्यूल टैंक की क्षमता 100 लीटर की है। यह कार न तो जेट इंधन से चलेगी और न ही यह आॅटोमैटिक है। इस कार आपको मैन्युअली ही उड़ाना पड़ेगा। इस कार के बारे में बताया जा रहा है कि यह कार बहुत तेजी से काम करती है और मात्र 5—10 मिनट में हवा में उड़ने लगती है।
Published on:
21 Mar 2018 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
