10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस कार पर मिल रहा है डेढ़ लाख का डिस्काउंट, जानें और कौन सी कारों पर हैं बंपर ऑफर

जुलाई महीने में अगर कार खरीदने जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें, क्योंकि कार की खरीद पर कई कंपनिया महा बचत ऑफर दे रही है

2 min read
Google source verification
crv

इस कार पर मिल रहा है डेढ़ लाख का डिस्काउंट, जानें और कौन सी कारों पर हैं बंपर ऑफर

नई दिल्ली: अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि जुलाई के महीने में कंपनियां कारों पर महाबचत ऑफर दे रही हैं।इनमें से कुछ कारों पर तो 1 से डेढ़ लाख रू तक की बचत हो सकती है। कौन सी हैं वो कारें जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Hyundai Grand i10

ह्युंडई की इस कार पर कंपनी एक लाख रू तक का कैश बेनेफिट और एक्सचेंज ऑफर दे रही है।

इन खराबियों के चलते Toyotaने वापस मंगवाई ये दो कारें, कहीं आपकी कार में तो नहीं ये दिक्कत

Honda CR-V

होंडा की इस प्रीमियम suv कार को खरीदने पर आप डेढ़ लाख रू तक बचा सकते हैं। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज और इंश्योरेंस ऑफर शामिल हैं।

BMW और AUDI से भी बेहतरीन फीचर्स से लैस है Skoda की ये सस्ती कार

Mahindra XUV500

महिन्द्रा की ये SUV लोगों को काफी पसंद आ रही है, लेकिन इस कार के नए मॉडल के आ जाने के बाद पुराने मॉडल कीबिक्री में कमी आई है। यही वजह है कि कंपनी इस प्रीमियम suvपर 1.5 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है। इस 7 सीटर एसयूवी में सनरूफ, आॅटोमैटिक गियरबॉक्स और आॅल वील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। आपको मालूम हो कि 20 लाख से कम कीमत वाली suv में आने वाली ये एक हॉट फेवरेट कार है।

Honda ने लॉन्च की अब तक सबसे सस्ती बाइक, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

Maruti suzuki ciaz

मारूति की इस मिड साइज सिडान के डीजल मॉडल की खरीद पर आपको 75 हजार का कैश डिस्काउंट मिल सकता है।

वैगन आर

मारुति की इस फैमिली कार को खरीदने पर 40 हजार की बचत हो सकती है।ये ऑफर स्टॉक रहने तक ही लागू है।

Honda jazz

होंडा की इस कार की बिक्री बाकी कारों की तुलना में कम है। बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी इस कार पर 60 हजार रू तक का कैश डिस्काउंट दे रही है।