
इस कार पर मिल रहा है डेढ़ लाख का डिस्काउंट, जानें और कौन सी कारों पर हैं बंपर ऑफर
नई दिल्ली: अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि जुलाई के महीने में कंपनियां कारों पर महाबचत ऑफर दे रही हैं।इनमें से कुछ कारों पर तो 1 से डेढ़ लाख रू तक की बचत हो सकती है। कौन सी हैं वो कारें जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
Hyundai Grand i10
ह्युंडई की इस कार पर कंपनी एक लाख रू तक का कैश बेनेफिट और एक्सचेंज ऑफर दे रही है।
Honda CR-V
होंडा की इस प्रीमियम suv कार को खरीदने पर आप डेढ़ लाख रू तक बचा सकते हैं। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज और इंश्योरेंस ऑफर शामिल हैं।
Mahindra XUV500
महिन्द्रा की ये SUV लोगों को काफी पसंद आ रही है, लेकिन इस कार के नए मॉडल के आ जाने के बाद पुराने मॉडल कीबिक्री में कमी आई है। यही वजह है कि कंपनी इस प्रीमियम suvपर 1.5 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है। इस 7 सीटर एसयूवी में सनरूफ, आॅटोमैटिक गियरबॉक्स और आॅल वील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। आपको मालूम हो कि 20 लाख से कम कीमत वाली suv में आने वाली ये एक हॉट फेवरेट कार है।
Maruti suzuki ciaz
मारूति की इस मिड साइज सिडान के डीजल मॉडल की खरीद पर आपको 75 हजार का कैश डिस्काउंट मिल सकता है।
वैगन आर
मारुति की इस फैमिली कार को खरीदने पर 40 हजार की बचत हो सकती है।ये ऑफर स्टॉक रहने तक ही लागू है।
Honda jazz
होंडा की इस कार की बिक्री बाकी कारों की तुलना में कम है। बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी इस कार पर 60 हजार रू तक का कैश डिस्काउंट दे रही है।
Published on:
11 Jul 2018 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
