
साइंस ने समय के साथ-साथ बहुत ज्यादा तरक्की कर ली है और हम आए दिन देखते और सुनते रहते हैं कि ये नया आविष्कार हुआ इस तकनीक में बदलाव हुआ है। भारत में इस समय बुलेट ट्रेन को लेकर काम चल रहा है और इसी बीच भारत में यात्रा के लिए एक और हाई टेक्नोलॉजी आने की बात हो रही है। जी हां जल्द ही भारत में बैटरी से चलने वाली छोटी टैक्सी आ रही है, जो कि एलिवेटेड रोड पर बिना टायर और ड्राइवर के चलेगी।
इस शहर से होगी शुरुआत (Pod Taxi)
भारत में इस टेक्नोलॉजी को विदेशों में बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए लाया जा रहा है। देश की राजधानी के निकट नोएडा में पॉड टैक्सी लाने पर विचार किया जा रहा है। अब लोग जमीन पर चलने की जगह इस पॉड टेक्सी से यात्रा कर सकेंगे। भारत में अब इस पर विचार हो रहा है, लेकिन लंदन के एयरपोर्ट, साउथ कोरिया और दुबई(आबूधाबी) में ये टैक्सी चल रही हैं।
यहां चल सकती है
भारत में इस टैक्सी को नोएडा में बोटेनिकल गार्डन मैट्रो स्टेशन से GIP मॉल और सेक्टर-18 तक ये पॉड टैक्सी चलाने पर विचार किया जा रहा है। सबसे खास बात ये है कि इस टैक्सी को पतली गलियों, होटल, ऑफिस, मॉल, हॉस्पिटल के पास ही ट्रैक बनाकर चलाया जा सकता है। पॉड टैक्सी बैटरी द्वारा चलने वाली एक छोटी कार होती है, जो सड़क पर नहीं बल्कि एलिवेटेड रोड पर चलती है। इस टैक्सी में यात्रियों के बैठने के लिए 6 सीट दी गई हैं।
ऐसी है टैक्सी
ये एक फुली कंप्यूटिंग ऑपरेटिड पब्लिक ट्रांसपोर्ट है, जो भारत में दस्तक देने जा रहा है। इसके लिए यात्री टिकट खरीदेंगे, उसके बाद कंप्यूटर सिस्टम द्वारा पॉड टैक्सी को ऑर्डर दिया जाएगा और उसके बाद टैक्सी यात्री का इंतजार करेगी। ये टैक्सी स्टेशन पर खड़े-खड़े चार्ज होती रहेगी और स्टेशन से निकलते ही उस चार्जिंग का इस्तेमाल चलने के लिए होगा। ये टैक्सी 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इस टैक्सी का कुल वजन 820 किलो है, जिसमें 500 किलो वजन उठाने की क्षमता है। इस टैक्सी द्वारा लोग धूप और बरसात जैसी दिक्कतों से भी बच जाएंगे।
Published on:
18 Apr 2018 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
