
इस वजह से बर्बाद हुआ था पूजा भट्ट का करियर, आज CAR कलेक्शन देख उड़ जाएंगे होश
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस, मॉडल, डायरेक्टर और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ( Pooja Bhatt ) आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 24 फरवरी, 1972 को मुंबई में जन्मी पूजा भट्ट ने 1990 में आई फिल्म 'डैडी' से एक्टिंग में डेब्यू किया और 1998 में आई फिल्म दुश्मन में से डेब्यू बतौर निर्माता डेब्यू किया। पूजा भट्ट ने अब तक एक से एक बढ़कर बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और कई फिल्मों को बनाया है। आज पूजा भट्ट लग्जरी लाइफ जी रही हैं और ऐसी एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारों में चलते हैं।
ऑडी क्यू7 ( Audi Q7 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो ऑडी क्यू7 में 2967 सीसी का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 241 बीएचपी की पावर और 550 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये 7 सीटर एसयूवी 14.75 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है। इस एसयूवी में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 234 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं ये एसयूवी सिर्फ 7.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी एसयूवी ऑडी क्यू7 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 90 लाख रुपये है।
टोयोटा इनोवा ( Toyota Innova )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 2.7 लीटर का 16वी इंजन दिया गया है जो कि 163.7 बीएचपी की पावर और 245 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर ( Toyota Fortuner )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2755 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 174 बीएचपी की पावर और 420 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी प्रति लीटर में 12.9 किमी का दमदार माइलेज दे सकती है। अधिकतम स्पीड की बात की जाए तो ये एसयूवी 176 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है और मात्र 9.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इस एसयूवी में 80 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 27.58 से 33.2 लाख रुपये है।
Published on:
24 Feb 2019 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
