14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका चोपड़ा के गैराज में खड़ी हैं लग्जरी कारें, कीमत जानकार उड़ जाएंगे आपके होश

Priyanka Chopra ( प्रियंका चोपड़ा ) आज 37 साल की हो गई हैं लग्जरी कारों की शौक़ीन हैं प्रियंका चोपड़ा प्रियंका की ज्यादातर कारों की कीमत करोड़ों में है

2 min read
Google source verification
Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा के गैराज में खड़ी हैं लग्जरी कारें, कीमत जानकार उड़ जाएंगे आपके होश

नई दिल्ली: बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ( priyanka chopra jonas ) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। पिछले साल 1 December को प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन सिंगर निक जोनास ( Nick Jonas ) से शादी की थी। प्रियंका चोपड़ा को लग्जरी कारें खरीदने का बेहद शौक है और आज हम प्रियंका चोपड़ा के लग्जरी कार कलेक्शन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

बीएमडब्लू 7 : सीरीज ( BMW 7-Series )

BMW 7-Series में 6592 सीसी का 12 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो 600 bhp की पावर और 800 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। BMW 7-Series की कीमत 1.1 करोड़ रुपये से शुरू होकर 1.95 करोड़ रुपये तक जाती है।

Toyota Vellfire जल्द होगी भारत में लॉन्च, लग्जरी के मामले में इस MPV का नहीं कोई मुकाबला

Mercedes-Benz S-Class

इस कार में 4663 सीसी का V8 इंजन दिया गया है, जो 455 bhp की पावर और 700 nm का टार्क पैदा है। यह कार 4.6 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है। इस कार की कीमत 1.21 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

रोल्स रॉयस घोस्ट ( Rolls Royce ghost )

Rolls Royce Ghost में 6592CC का इंजन दिया गया है, जो 5250rpm पर 563bhp का मैक्सिमम पावर और 1500rpm पर 820 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। ये एक बेहद ही लग्जरी कार है। इस कार की शुरूआती कीमत 5.25 करोड़ रुपये है।

तेल कंपनियों को फरवरी से BS-VI ग्रेड फ्यूल उपलब्ध करवाने के लिए SIAM ने किया अनुरोध

Porsche Cayenne

इस कार में 4.2-लीटर V8 टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 850Nm का पीक टार्क पैदा है। यह कार 5.4 सेकेंड्स में 0 से 99.7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 252 किलोमीटर प्रति घंटा है। कीमत की बात करें तो इस कार को आप 1.04 करोड़ रुपये की शुरूआती कीमत में खरीद सकते हैं।