
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मिलती है इतनी सैलरी, चलते हैं 12 करोड़ की इस खास कार में
आज भारत के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1 अक्टूबर, 1945 को कानपुर के छोटे से गांव परौंख में जन्म कोविंद ने वकालत की उपाधि लेने के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत प्रारम्भ की और कई वर्षों तक केंद्र सरकार के वकील रहे। बिहार के राज्यपाल बने कोविंद ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा भी पास की हुई है। 25 जुलाई, 2017 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले कोविंद आज भारत की सबसे सुरक्षित और महंगी कार में चलते हैं। रामनाथ कोविंद को इस समय लगभग 5 लाख रुपये प्रति माह सैलरी मिलती है। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स।
रामनाथ कोविंद मर्सिडीज एस क्लास (एस 600) पुलमैन गार्ड में चलते हैं जिसकी जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और मॉडल को सार्वजनिक नहीं किया जाता। इस कार पर नंबर प्लेट की जगह सिर्फ अशोक स्तंभ लगा है। कोविंद मर्सिडीज की लग्जरी कार में चलते हैं, जिसकी कीमत करीब 11.60 करोड़ रुपये है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी इसी कार में चलते थे। इस कार को मर्सिडीज और मेयबैक ने मिलकर जर्मनी के स्टटगार्ट शहर में तैयार किया है। ये कार दिखने में एक स्ट्रेच्ड लिमोजीन जैसी लगती है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में अटैक के दौरान ऑक्सीजन सप्लाई, नाइट व्यू असिस्ट, बैलिस्टिक प्रोटेक्शन, इमरजेन्सी फ्रेश एयर सिस्टम, और बुलेट प्रूफ है। अगर इस कार पर 0.44 कैलिबर, मिलिट्री राइफल शॉट्स, बम और मिसाइल से अटैक होता है तो उससे अंदर बैठे हुए व्यक्ति को कुछ नहीं होगा।
अगर किसी अटैक की वजह से इस कार के टायर पंचर हो जाते हैं तो ये कार आराम से सैकड़ों किमी तक चल सकती है। इस कार में सैटेलाइट सिस्टम और जैमर सिस्टम दिया गया है। इस कार के अंदर बैठे हुए भी राष्ट्रपति किसी से भी सीधे बात कर सकते हैं।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 12 सिलेंडर वाला स्मूद ड्राइविंग इंजन दिया गया है जो कि 830 न्यूटन मीटर का टार्क और 517 एचपी की पावर जनरेट करता है। इस कार का व्हीलबेस 4123 मिमी है, जिससे जमीन पर पकड़ मजबूत रहती है।
Published on:
01 Oct 2018 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
