
बड़े स्टार होने के बावजूद आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं रणदीप हुड्डा, चलाते हैं ये मामूली सी कार
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रणदीप हुड्डा आज अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 20 अगस्त, 1976 को हरियाणा में जन्मे रणदीप ने मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया में अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद मॉडलिंग में आ गए। शुरुआत में रणदीप ने थिएटर में काम करना शुरू किया और उसके बाद मॉनसून वेडिंग से फिल्मों में एंट्री ली। रणदीप ने डी , वन्स अपोन अ टाइम इन मुम्बई, जन्नत 2, साहेब बीबी और गैंगस्टर, हाईवे, मैं और चार्ल्स जैसी दमदार फिल्मों में काम किया है। अपनी अलग एक्टिंग के लिए मशहूर रणदीप हुड्डा कारों के भी काफी शौकीन हैं और इन शानदार कारों को चलाते हैं।
महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero)
इंजन और पावर की बात की जाए तो महिंद्रा बोलेरो में 2523 सीसी 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 62.1 बीएचपी की पावर और 195 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 7 सीट वाली ये बड़ी कार प्रति लीटर में 15.96 किमी का दमदार माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 9.12 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें- मात्र 2.5 लाख में मिल रही हैं आई20 और पोलो जैसी शानदार कारें
टोयोटा क्राउन (Toyota Crown)
इंजन और पावर की बात की जाए तो टोयोटा क्राउन में 2997 सीसी 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 190 बीएचपी की पावर और 218 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये बड़ी कार प्रति लीटर में 13.4 किमी का दमदार माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 10.4 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें- Royal Enfield ला रही है बिजली से चलने वाली Bike, 1 बार चार्ज होकर चलेगी 250 किमी
वोल्वो वी90 (Volvo V90)
इंजन और पावर की बात की जाए तो वोल्वो वी90 में 1969 सीसी 5 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 235 बीएचपी की पावर और 480 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 12.5 किमी का दमदार माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 65 लाख रुपये है।
Published on:
20 Aug 2018 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
