22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में लॉन्च हुई रेंज रोवर इवोक कन्वर्टेबल एसयूवी, सिर्फ 18 सेकंड में गायब हो जाती है इसकी छत

जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने मंगलवार को अपनी रेंज रोवर इवोक कन्वर्टेबल एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Mar 27, 2018

Range Rover Evoque Convertible SUV

जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने मंगलवार को अपनी रेंज रोवर इवोक कन्वर्टेबल एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कार केवल टॉप वेरिएंट एचएसई डायनामिक में उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो इसकी एक्सशोरूम कीमत 69.53 लाख रूपए हैै। इंटरनेशनल मार्केट में इवोक के इस मॉडल को पहले से ही बेचा जा रहा है। इस कार की सबसे बड़ी खूबी यह है कि सिर्फ 18 सेकेंड में कार की छत हाइड हो जाती है, जिसके बाद इसका लुक बिल्कुल बदल जाता है और यह ओपन जिप्सी की तरह नजर आने लगती है।

इस SUV को कन्वर्ट करने के लिए एक स्विच दिया गया है, जिसे दबाते हैं सिर्फ 18 सेकंड में ये पूरी तरह कन्वर्ट हो जाती है। जबकि इसे वापस उसी स्थिति में आने में 21 सेकंड का समय लगता है। कंपनी का कहना है कि इसकी छत को 48 किमी प्रति घंटा की स्पीड पर खोला और बंद किया जा सकता है। कन्वर्ट होने की स्थिति में इस कार का रूफ पीछे की तरफ शिफ्ट हो जाता है।

इंजन और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लैंड रोवर की इस एसयूवी में 2.0 लीटर का SI4 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 241 पीएस की पावर के साथ साथ 340 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है जो कि सभी पहियों को पावर सप्लाई करता है।

इस कार की रफ्तार शानदार है। यह महज 8.1 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम स्पीड 217 किमी प्रतिघंटा है। इसके डाइमेंशन की बात करें तो इवोक कन्वर्टेबल की लंबाई 4370mm, चौड़ाई 1900mm और ऊंचाई 1609mm है। यह रेग्यूलर मॉडल से 10mm ज्यादा लंबी, 220mm कम चौड़ी और 26mm कम ऊंची है।

इस एसयूवी में दिए जाने वाले फीचर्स की बात करें तो इवोक कन्वर्टेबल में नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 825 वॉट का 16-स्पीकर्स वाला मैरिडयन सराउंड साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर, रेन-सेसिंग वाइपर और 12 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें दी गई है।

सेफ्टी के हिसाब से और ऑफ-रोडिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें टरेन रिस्पॉन्स सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, ट्रेक्शन कंट्रोल, रोल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेलर स्टेबिलिटी असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।