22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Land Rover ने उतारी भारत की सबसे लग्जरी एसयूवी Range Rover, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

कंपनी ने नई रेंज रोवर एसयूवी को तीन ट्रिम्स एसई, एचएसई और ऑटोबायोग्राफी में पेश किया है, वहीं कंपनी अगले साल तक इस कार का फर्स्ट एडिशन वैरिएंट भी पेश करेगी।

2 min read
Google source verification
range_rover-amp.jpg

2022 Range Rover

ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी लैंड रोवर इंडिया ने आज भारत में नई पीढ़ी की रेंज रोवर एसयूवी लॉन्च कर दी है, इस कार को बीते साल वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया था। बता दें, बेहद ही स्टाइलिश रेंज रोवर एसयूवी की कीमत 2.31 करोड़ (एक्स-शोरूम) तय की गई है। वहीं कार निर्माता ने घोषणा की है कि जो ग्राहक इास कार को खरीदनें के इच्छुक हैं, वे आज से कंपनी की अधिकारिक डीलरशिप पर रेंज रोवर के लिए बुकिंग कर सकते हैं।

वैरिएंट और लुक्स पर अपडेट

कंपनी ने नई रेंज रोवर एसयूवी को तीन ट्रिम्स एसई, एचएसई और ऑटोबायोग्राफी में पेश किया है, वहीं कंपनी अगले साल तक इस कार का फर्स्ट एडिशन वैरिएंट भी पेश करेगी।, जो यूनिक स्पेसिफिकेशन वाले ऑटोबायोग्राफी मॉडल पर आधारित होगा। नई रेंज रोवर पांच बाहरी रंगों के विकल्प के बीच वैरिएंट के आधार पर सनसेट गोल्ड सैटिन फिनिश में पेश की गई है। लुक्स की बात करें तो नई रेंज रोवर 500 मीटर तक की बीम रेंज के साथ डीआरएल, एक नई ग्रिल और डिजिटल एलईडी हेडलैंप डिजाइन के साथ आती है।

इंटीरियर में मिले ये फीचर्स


वहीं इंटीरियर की बात करें तो रेंज रोवर में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें नई 13.1 इंच की कर्व्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, जिसे लैंड रोवर के नवीनतम पिवी प्रो सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। यह ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस है। इसमें मुख्य इंफोटेनमेंट स्क्रीन के अलावा पीछे के यात्रियों के लिए 11.4-इंच टचस्क्रीन यूनिट भी दी गई है। केबिन को प्रदूषित कणों से मुक्त रखने के लिए इसमें 1,600-वाट मेरिडियन सिग्नेचर साउंड सिस्टम के साथ-साथ केबिन एयर प्यूरीफिकेशन प्रो भी मिलता है।


मकैनिकल अपडेट

हुड के तहत, पांचवीं पीढ़ी रेंज रोवर एसयूवी तीन विकल्प प्रदान करती है। इसमें 3.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 394 hp का आउटपुट और 550 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसी तरह की एक डीजल इकाई भी है,जो 341 एचपी की पॉवर और 700 एनएम पीक टॉर्क का उत्पादन करती है। इंजन में तीसरा विकल्प एक विशाल 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन है जो 515 hp की पॉवर और 750 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।